Hamirpur: मायके जाने पर अड़ी थी पत्नी, गुस्साए पति ने खुद को गोली से उड़ाया, बेटे को भी लगे छर्रे

हमीरपुर जिले में होली की भैयादूज पर मायके जाने पर अड़ी पत्नी की पति से बहस हो गई. इस बहस से गुस्साए पति ने तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना में उसका बेटा भी घायल हो गया.

Advertisement
हमीरपुर: घटना के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस हमीरपुर: घटना के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में होली की भैयादूज पर मायके जाने पर अड़ी पत्नी की पति से बहस हो गई. इस बहस से गुस्साए पति ने तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना में उसका बेटा भी घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, त्योहार के दिन परिवार में मातम पसर गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के राठ कस्बे मे पत्नी को मायके जाने से रोकने को लेकर घर में विवाद हो गया. इस बीच नाराज पति ने अवैध तमंचे को अपनी कनपटी पर सटाकर गोली मार ली. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं बचाने पहुंचा बेटा भी छर्रे लगने से घायल हो गया. 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.  

राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सत्यम सोनी ने बताया कि मंगलवार को उरई निवासी उसका मामा सोनू सोनी घर आया था. भाई दूज के लिए मां गुड्डी को साथ ले जाने की बात कही, जिसपर पिता रामहेत उर्फ राजू सोनी (48) ने भेजने से मना कर दिया. मामा के जाने के बाद घर में इसी बात को लेकर विवाद हो गया. 

Advertisement

तमंचे से खुद को मारी गोली 

शाम करीब पांच बजे विवाद से आक्रोशित पति ने तमंचा लेकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. सत्यम ने बताया कि बड़ा भाई शिवम सोनी (22) पिता को बचाने पहुंचा, तब तक पिता ने दांईं ओर कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

भाई के चेहरे में भी गोली के छर्रे लगे हैं. पड़ोसियों ने शिवम को सीएचसी में भर्ती कराया है. जिसे चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है. रामहेत उर्फ राजू सोनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान चलाता था. 

मामले में सीओ दिलीप कुमार सिंह व कोतवाल उमेश कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे और पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल का इलाज चल रहा है. पारिवारिक कलह के चलते घटना घटित हुई है. 

घटना के समय पत्नी देवरानी के घर में थी

मायके जाने से घर में मचे विवाद के बाद पत्नी अपनी देवरानी के घर चली गई. जिस समय घटना हुई उस समय वह देवरानी को अपनी पीड़ा बता रही. इसी समय उसके पति ने तमंचे से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement