फरियादी की बेटी से प्यार, मुस्लिम लड़की से शादी, तीन सरकारी नौकरी... आशीष से यूसुफ बने नायब तहसीलदार की पूरी कहानी

हमीरपुर जिले की मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का धर्मांतरण करा निकाह कराने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही नायब तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

Advertisement

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

यूपी के हमीरपुर में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. 32 वर्षीय आशीष गुप्ता पर चोरी-छिपे धर्म परिवर्तन कर पहली पत्नी के होते हुए मुस्लिम लड़की से दूसरी शादी करने का आरोप है. आशीष की पहली पत्नी आरती गुप्ता के मुताबिक, दो बच्चों के होते हुए भी पति ने दूसरी शादी रचा ली और मुहम्मद यूसुफ बनकर रहने लगा. 

Advertisement

आरती के मुताबिक, आशीष की कथित नई पत्नी और उसके घरवालों ने बहला-फुसलाकर उसके पति का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसकी शादी करवा दी. इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब आशीष की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए फोटो वायरल हुई.

इसमें वह सिर पर जालीदार टोपी लगाकर नमाज पढ़ते नजर आ रहा है. जिसके बाद विभाग में भी खलबली मच गई. अब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों पर एक्शन लिया है. 

नायब तहसीलदार की पहली पत्नी का आरोप 

बता दें कि कानपुर निवासी नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता हमीरपुर के मौदहा इलाके में तैनात है. बीते शुक्रवार को आशीष की पत्नी आरती गुप्ता को उसकी दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन कर मस्जिद में नमाज पढ़ने की बात पता चली तो वो सीधे कोतवाली पहुंच गई. 

Advertisement

आरती ने थाना कोतवाली में पति आशीष और उसकी कथित नई पत्नी रुखसार (25), रुखसार के पिता, मौसा मुन्ना और मस्जिद के दो मौलाना सहित पांच नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आशीष को बरगला कर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज करवा दिया. 

FIR में क्या लिखा? 

आरती गुप्ता ने एफआईआर में लिखा कि पति आशीष गुप्ता पिछले चार महीनों से घर नहीं आए और फोन पर भी बात नही करते. सोशल मीडिया से उसकी दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली तब हमीरपुर आकर मुकदमा दर्ज करवाया.

घटना के बाद से आशीष गुप्ता से मुहम्मद यूसुफ बने नायब तहसीलदार ने अपना फोन बंद कर लिया. आरती का दावा है कि रुखसार और उसके रिश्तेदारों ने आशीष को दूसरी शादी के लिए अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया है. 

जिसके बाद आरती गुप्ता की शिकायत पर धर्मांतरण करा निकाह कराने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें रुखसार के परिजन और मस्जिद का मौलवी भी शामिल है.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले में हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामले में हमने लड़की के पिता, चाचा और मौलवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 494 और यूपी गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिस मुस्लिम लड़की से आशीष गुप्ता ने कथित तौर पर शादी रचाई है वो एक फरियादी की बेटी है. आशीष ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए उससे निकाह किया है. नायब तहसीलदार की नौकरी से पहले आशीष लेखपाल समेत तीन और सरकारी नौकरी कर चुका है.  

नायब तहसीलदार पर हो सकती है कार्रवाई

वहीं, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना तलाक दूसरी शादी करने के मामले में नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की जाएगी.

नायब तहसीलदार ने सरकारी नौकरी पर हरते हुए नियमावली के आचरण नियम का उल्लंघन किया है.  उसे मौदहा तहसील से हटाकर कलक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement