यूपी: नशे में टल्ली होकर कुर्सी पर ही लुढ़क गए मास्टर साहब... वीडियो हुआ वायरल तो BSA ने लिया एक्शन

हमीरपुर जिले मे एक प्राइमरी स्कूल के टीचर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्कूल में अपनी कुर्सी पर बैठकर शराब के नशे में झूमता दिखाई दे रहा है. स्कूल पहुंचे कुछ अभिभावकों ने टीचर को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा. इस पर कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

Advertisement
हमीरपुर: स्कूल में नशे में दिखा धुत टीचर हमीरपुर: स्कूल में नशे में दिखा धुत टीचर

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में एक सरकारी टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. इतना ही नहीं नशे में वह क्लास रूम के अंदर गया और कुर्सी में बैठकर सो गया. कुर्सी में लुढ़के पड़े टीचर को स्कूल के छात्र और अभिभावक जगाने की कोशिश करते रहे पर वो इतने नशे में था कि उठा ही नहीं. 

टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए ने एक्शन लिया है. आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो इलाके में में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

 नशे में झूमता दिखाई दिया टीचर 

हमीरपुर जिले मे एक प्राइमरी स्कूल के टीचर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्कूल में अपनी कुर्सी पर बैठकर शराब के नशे में झूमता दिखाई दे रहा है. स्कूल पहुंचे कुछ अभिभावकों ने टीचर को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा. इस पर कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि यह मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के गलिहामऊ गांव का है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्राइमरी स्कूल में तैनात टीचर बीते दिन शराब के नशे में धुत होकर अपनी कुर्सी में झूम रहा था. जिसकी सूचना पर कुछ अभिभावक स्कूल पहुंचे और टीचर को उठाने की कोशिश की. लेकिन उसने इतनी शराब पी ली थी कि कुर्सी से उठ नहीं पा रहा था.  

Advertisement

इसी दौरान नशे में चूर टीचर का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी यह टीचर कई बार शराब के नशे में स्कूल आ चुका है. लेकिन समझाने के बाद भी नही माना. जिसके चलते वीडियो बनाकर टीचर की करतूत को उजागर किया गया. इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई गई है जिसमें टीचर दोषी पाया गया है. इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement