गोरखपुर का 'कातिल' भाई, 5 लाख के लिए दुपट्टे से घोंट दिया बहन का गला, बाइक से लाश को लगाया ठिकाने

यह घटना गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव की है. नीलम निषाद (19 वर्ष) की हत्या का खुलासा बुधवार 29 अक्टूबर की देर रात हुआ. उसकी हत्या उसके सगे बड़े भाई रामआशीष (32 वर्ष) ने की थी. उसने छठ के दिन 27 अक्टूबर की रात को घर में दुपट्टे से गला दबाकर बहन की हत्या की. सड़क चौड़ीकरण में मिली 5 लाख रुपये के मुआवजे को लेकर बहन से विवाद हत्या का कारण बना. आरोपी ने शव को बोरे में भरकर बाइक से ले जाकर कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में गन्ने के खेत में फेंक दिया था.

Advertisement
भाई ने की बहन की हत्या, घर में मचा कोहराम (Photo- Screengrab) भाई ने की बहन की हत्या, घर में मचा कोहराम (Photo- Screengrab)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

यूपी के गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक सगे भाई ने 5 लाख रुपये के मुआवजे को लेकर हुए विवाद में अपनी छोटी बहन की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव बोरे में भरकर बाइक से कुशीनगर में फेंक आया.  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर कातिल भाई को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पैसों के विवाद में रची हत्या की साजिश

गोरखनाथ थानाक्षेत्र के नयागांव की रहने वाली 19 वर्षीय नीलम निषाद की गुमशुदगी की सूचना 27 अक्टूबर की शाम दी गई थी. अगले दिन परिवारीजनों ने ही उसके बड़े भाई रामआशीष पर हत्या का आरोप लगाया. मृतका के पिता चिंकू निषाद ने बताया कि कुछ महीने पहले सड़क चौड़ीकरण में उनकी जमीन गई थी, जिसका मुआवजा 5 लाख रुपये मिला था. नीलम की शादी तय हो चुकी थी और उस मुआवजे में से कुछ रुपये से गहने खरीदे गए थे. बड़ा बेटा रामआशीष यह मुआवजा राशि मांग रहा था, जबकि बहन उसे अपना हिस्सा बता रही थी. 

गला दबाकर हत्या, बोरे में फेंक आया शव

पुलिस की पूछताछ में पहले रामआशीष ने कुशीनगर में पत्नी के पास होने की बात कहकर टालमटोल की. लेकिन सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज ने हत्या का राज खोल दिया. नीलम के लापता होने के बाद एक फुटेज में भाई रामआशीष को बाइक पर बोरा ले जाते हुए कैद किया गया था. 

Advertisement

पूछताछ में वह पहले बोरे में गेहूं होने की बात कह रहा था, लेकिन बाद में टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने घर में दुपट्टे से नीलम का गला दबाया और शव को बोरी में भरकर कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक दिया. 

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

बुधवार 29 अक्टूबर की देर रात पुलिस ने आरोपी भाई रामआशीष की निशानदेही पर कुशीनगर से शव बरामद कर लिया. रामआशीष पेशे से राजगीर है. उसका छोटा भाई गोलू पहले से ही लड़की भगाने के आरोप में जेल में बंद है. पिता चिंकू निषाद के मुताबिक, रामआशीष पत्नी के साथ अलग रहता है और पैतृक संपत्ति के 5 लाख रुपये को लेकर बहन से विवाद कर रहा था. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement