गोरखपुर: हनुमान मंदिर में आरती के दौरान महिलाओं पर फेंका मांस का टुकड़ा... पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर के एक हनुमान मंदिर में पूजा के दौरान एक व्यक्ति ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया. जिससे दहशत फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उमेश यादव के रूप में की गई है.

Advertisement
आरती के दौरान मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने वाला गिरफ्तार. (Photo: Representational ) आरती के दौरान मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने वाला गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर पिपराइच इलाके में हनुमान मंदिर में पूजा के दौरान महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंकने का आरोप है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय उमेश यादव के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम पिपराइच रेलवे स्टेशन के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई. जब आरती हो रही थी, तभी आरोपी ने महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंक दिए. जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आगरा: जामा मस्जिद में मांस का टुकड़ा फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, हो रही पूछताछ

हालांकि, स्थानीय निवासियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की कर दी. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि यादव नशे में लग रहा था. घटनास्थल का दौरा करने वाले चौरी चौरा के क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने कहा कि उमेश अपने बयान बदल रहा है. एक बार उसने दावा किया था कि एक स्थानीय मांस विक्रेता ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें: दादरी कांड के एक साल: बीफ और मटन के बीच उलझा मांस का टुकड़ा

वहीं, बाद में अन्य साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. अधिकारियों ने बताया कि यादव हाल ही में हैदराबाद से घर लौटा है. हैदराबाद में वह पेंटिंग और रंगाई का काम करता था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement