उत्तर प्रदेश गोरखपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट और पर्यटक आकर्षण का केंद्र बने रामगढ़ताल की सुंदरता को एक युवक ने बिगाड़ने की कोशिश की. इस पूरी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक लग्जरी कार से उतरता है, हाफ पैंट और टी-शर्ट में तालाब के किनारे पहुंचता है और वहां एक पेड़ के नीचे कुछ आपत्तिजनक कृत करता है. उसके दोस्त उसके साथ मजाक करते हैं. बाद में युवक इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए यह दावा करता है कि वह अपने शहर को हरा और साफ रख रहा है.
पेशाब करने का वीडियो वायरल
यह वीडियो सामने आते ही लोगों में नाराजगी फैल गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्याम दूबे नाम के यूजर ने इसे साझा करते हुए गोरखपुर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि यह वीडियो थाना रामगढ़ताल क्षेत्र का है. पुलिस आरोपी युवक की पहचान कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
गजेंद्र त्रिपाठी