यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बाइक से जा रहे भाई-बहन के साथ मनचलों द्वारा अभद्रता की गई. मनचलों ने बाइक सवार भाई-बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर करीब 5 किलोमीटर पीछा किया. रास्ते भर वो फब्तियां कसते हुए भाई-बहन को छेड़ रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल जारी है.
दरअसल, गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक बहन अपने भाई के साथ इलाज करा कर बाइक से घर जा रही थी. इसी बीच कुछ मनचले उनके पीछे पड़ गए. उन्होंने करीब 5 किलोमीटर तक इन दोनों का पीछा किया. साथ ही तरह-तरह की फब्तियां कसते हुए बाइक पर पीछे बैठी युवती को छेड़ रहे थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा क्षेत्र के एकला गांव की युवती अपने भाई के साथ महाराजगंज चौराहे पर दांत का इलाज कराने गई थी. उसके दांत में कुछ दिनों से दर्द था. वह अपने भाई के साथ दंत चिकित्सक को दिखाने गई थी. चिकित्सक को दिखाने के बाद भाई-बहन अपने घर को लौट रहे थे.
बाइक सवार मनचलों ने की छेड़खानी
लौटते समय चिलुआताल पुल पर दो बाइक पर सवार 4 मनचले उनका पीछा करने लगे. कई किलोमीटर तक आरोपितों ने हूटिंग की और छेड़खानी की. पीड़िता की मानें तो आरोपित ने रास्ते में बाइक खड़ी करके भाई-बहन को रोकने का भी प्रयास किया. किसी तरह उन दोनों ने बच-बचाव करके अपने गांव के पास ईंट-भट्टे पर पहुंचे. वहां पर काम कर रहे कुछ भट्ठा मजदूरों से भाई ने मदद मांगी, इसके बाद मजदूरों की मदद से एक मनचले को लोगों ने पकड़ लिया. जबकि तीन गाली और धमकी देते हुए भाग निकले.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. बाक़ी अन्य की तलाश की जा रही है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.
गुलारिहा SHO एसवी रॉय ने बताया कि पीड़िता की तरफ़ से तहरीर मिली है कि दो बाइक सवार कुल चार लोगों ने हूटिंग करते हुए छेड़खानी किया था. पुलिस ने एक आरोपी की बाइक कब्जे में लेकर युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश कर रही है.
रवि गुप्ता