गोरखपुर: घर में आग लगने से 2 बच्चियां जिंदा जली, 6 लोग बुरी तरह से जख्मी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक घर में आग लगने से दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई. देर रात अचानक आग लगने के कारण घर के सभी सदस्य अंदर फंस गए थे. जब तक सभी को जल रहे घर से बाहर निकाला गया, तब तक दो छोटी बच्चियों की ज्यादा झुलस जाने के कारण मौत हो चुकी थी. वहीं छह लोग बुरी तरह से घायल हो चुके हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

गोरखपुर में आग से जलकर दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं परिवार के छह लोग झुलसने से घायल हो गए. बताया जाता है कि गोरखपुर शहर के नयागांव इलाके के एक घर में अचानक आग लग गई थी. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच घर के अंदर दो बच्चियां फंस गई. ज्यादा देर तक आग की लपटों के बीच फंसे रह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव के रामजी जायसवाल के घर मंगलवार की रात आग लग गई थी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तेजी आग ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया. इसके बाद घर में मौजूद लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था. पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए. 

एक तरफ आस-पास के लोग आग बुझाने और जल रहे घर के अंदर फंसे आठ लोगों को निकालने में जुट गए, तो दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि किसी तरह लोगों ने अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला. सभी घायलों को तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

आग से जलकर मरने वाली लड़कियों की पहचान 12 वर्षीय अंशिका और दो साल की मासूम कलश के रूप में की गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहां सभी घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बतााय कि शुरुआती जांच में घर में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात समाने आ रही है. वैसे इस घटना की आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement