Gorakhpur: लहंगा दिलाने के लिए मंगेतर को बुलाया, जंगल में ले जाकर घोंट दिया गला... आर्मी जवान ने क्यों उठाया ये कदम?

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां शादी के 10 दिन पहले युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. आरोपी आर्मी का जवान है. वह खरीदारी करने के लिए मंगेतर के साथ निकला था.

Advertisement
गोरखपुर में मंगेतर ने होने वाली दुल्हन का गला दबाया गोरखपुर में मंगेतर ने होने वाली दुल्हन का गला दबाया

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

यूपी के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां शादी के 10 दिन पहले युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. आरोपी आर्मी का जवान है. वह खरीदारी करने के लिए मंगेतर के साथ निकला था. इसी बीच सुनसान जंगल में उसने मंगेतर पर अटैक कर दिया. वह उसे अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आइए जानते हैं आखिर किस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया... 

Advertisement

आपको बता दें कि गोरखपुर का एक युवक जो आर्मी का जवान है उसकी 4 दिसंबर को शादी तय थी. शादी से 10 दिन पहले उसने अपनी मंगेतर को शॉपिंग के बहाने बुलाया और उसकी गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया. वह मंगेतर को अधमरा समझकर जंगल में ही छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल, उसकी हालत सामान्य बनी हुई है. 

यह है पूरा मामला

दरअसल, गोरखनाथ थाना के चक्सा हुसैन पचपेड़वा की रहने वाले एक युवती की शादी गुलरिहा के आबादी सखनी टोला पोखरिहवा निवासी अनूप चौहान से चार दिसंबर को होनी थी. 20 नवंबर को ही परिवारजनों ने तिलक का कार्यक्रम सम्पन्न कराया था. मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को अनूप चौहान अपनी मंगेतर के घर पहुंचा और उसे साथ लेकर शादी की शॉपिंग करने के लिए बाहर निकल गया. मंगेतर को शादी का लहंगा और सूट खरीदना था. खरीदारी करने के बाद दोनों कुल देवी के दर्शन करने के लिए टिकरिया जंगल स्थित मंदिर पहुंचे. 

Advertisement

जंगल में बेसुध मिली युवती, राहगीरों ने घर वालों को दी सूचना

सूत्रों के अनुसार, रास्ते में दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद अनूप युवती को पहले टिकरिया जंगल साथ लेकर गया, फिर सुनसान जगह पाकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. आरोप है कि इससे पहले युवती की बेरहमी से पिटाई भी की गई. युवती को मरा समझकर अनूप उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया. 

आरोपी अरेस्ट

पहले तय हुई थी बड़ी बहन से, फिर छोटी बहन से होने लगा शादी

छानबीन के दौरान पता चला कि अनूप की शादी पहले पीड़ित युवती की बड़ी बहन से तय हुई थी. मगर बड़ी बहन का सिपाही भर्ती में सेलेक्शन हो गया था. ऐसे में उसने शादी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद परिवार वालों ने छोटी बहन से शादी करवाने का निर्णय लिया. बड़ी बहन के शादी से इनकार करने के बाद दबाव में आकर अनूप उसकी छोटी बहन से शादी करने को राजी हो गया. लेकिन वह मन ही मन बड़ी बहन से ही शादी करना चाहता था. 

लव अफेयर की भी है चर्चा

बताया जा रहा है कि अनूप को युवती पर शक था. खरीदारी के दौरान उसने युवती से पूछा था कि अगर कोई और लाइफ में है तो बता दो. विश्वास में आकर युवती ने भी सबकुछ कुबूल कर लिया, जिसके बाद आरोपी को बहुत गुस्सा आया और उसने अपना आपा खो दिया. 

Advertisement

बेसुध हालत में पड़ी युवती को देख स्थानीय लोगों ने उसके घर वालों को सूचना दी. जिसपर मौके पर युवती की बड़ी बहन पहुंची और उसने एम्बुलेंस और साथ ही साथ पुलिस को सूचना दी. युवती अभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एडमिट है और उसकी हालत सामान्य बनी हुई है. 

क्या कहना है पुलिस का?

इस पूरे मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखपुर में आर्मी जवान द्वारा अपनी मंगेतर का गला घोंट कर मारने के प्रयास का मामले संज्ञान में आया है. जवान ने शॉपिंग करने के बहाने अपनी मंगेतर को बुलाया था. इसके बाद सुनसान जंगल में ले जाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित युवती की मां द्वारा लिखित तहरीर दी गई है. 

सूचना यह भी मिली है कि पहले शादी बड़ी बहन के साथ तय हुई थी, लेकिन उसका सिपाही भर्ती में सेलेक्शन हो जाने के बाद उसने शादी से मना कर दिया. जिसके चलते छोटी बहन से शादी तय हुई. वहीं, क्या कोई और प्रेम प्रसंग का मामला है, इस पर एसपी सिटी ने कहा कि तमाम जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं. फिलहाल, सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement