गोमती कांड के आरोपी पवन पर चौंकाने वाला खुलासा, सपा सरकार में भी दर्ज हुए थे कई मामले

गोमती नगर कांड के आरोपी पवन ने जमानत पर बाहर आने के बाद खुद को निर्दोष बताया था. वहीं, इसके बाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पवन को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. इसी बीच उसको लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Advertisement
गोमती कांड के आरोपी पवन पर चौंकाने वाला खुलासा गोमती कांड के आरोपी पवन पर चौंकाने वाला खुलासा

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

जुलाई महीने में बारिश के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की से कई लड़के छेड़खानी कर रहे थे. मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें पवन यादव भी शामिल है. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. जमानत मिलने के बाद उसने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं और मैं चौराहे पर चाय पीने गया था. सीसीटीवी में भी मैं नहीं हूं. मुझे शायद इसलिए फंसाया गया क्योंकि मैं यादव हूं. 

Advertisement

पवन ने यह भी कहा था कि घटना के बारे में उसे पता नहीं था. जब एसटीएफ की टीम घर पहुंची तब उसे पता चला. पवन ने कहा कि पुलिस की टीम ने गिरफ्तारी के बाद मुझसे जबरन हाथ जोड़कर फोटो खिंचवाया था. पुलिस के इस रवैए से मेरी समाज में छवि भी खराब हुई है. वहीं, अब पवन यादव को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: पटना-लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, दिल्ली-NCR में आज भी बारिश, जानें मौसम

सपा सरकार में भी दर्ज हुआ था मामला

गोमती नगर कांड से पहले उस पर अखिलेश यादव की सरकार में भी मुकदमे दर्ज हुए हैं.  जिसकी जानकारी पुलिस को जांच में पता चली है. यहीं,  नहीं पवन यादव के ख़िलाफ़ डी डब्लू वारंट भी जारी हुआ था.पुलिस ने पवन यादव के ख़िलाफ़ जांच में पाया कि 2016 में समाजवादी पार्टी के सरकार के समय गोमती नगर पुलिस ने पवन को अवैध असलहा के साथ पकड़ा था और पवन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था.

Advertisement

जिसमें वह जेल भी गया था. यहीं नहीं, इसके अलावा पवन पर गोमती नगर और विभूति खंड में भी पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं. उस पर गोमती नगर में मारपीट और बलवा का मुकदमा जनवरी 2017 में दर्ज हुआ था.

जबकि 2019 में मारपीट और पथराव का मुकदमा भी उस पर दर्ज हुआ था. इसके अलावा उस पर 2022 में सबमिट बिल्डिंग में मारपीट व पथराव का मामला दर्ज हुआ था. पवन यादव के ख़िलाफ़ कुल 606/22, 722/17, 850/16, 176/19 , 738/22, 353/24 आईएपीसी के तहत मुक़दमे दर्ज हैं.

कोर्ट में पेश नहीं होने पर जारी हुआ था डी डब्लू वारंट भी

मामले में पुलिस डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह का कहना है कि पवन घटना स्थल पर था और सीसीटीवी फुटेज में भी है. उसकी गिरफ्तारी साक्ष्य के आधार पर की गई थी. मामले में पवन के खिलाफ चार्ज सीट लगा दी गई है.गोमती नगर में 2017 में दर्ज मारपीट और पथराव के मामले में पवन कोर्ट में तारीख पर नहीं जा रहा था, ऐसे में उसके खिलाफ विशेष न्यायाधीश स्टेट ने डी डब्लू वारंट भी जारी किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement