'काशिफ को कुछ हो गया तो छोड़ेंगे नहीं...', बीमार साथी को उठाकर Airport से झुंड में निकले थे गोल्ड स्मगलर, फिर उसे बाहर छोड़ भागे

Lucknow Airport: खाड़ी देशों से तस्कर अपने पेट में सोना छिपाकर लाए थे. उसी शाम रोजा खोलने के बाद मल द्वार से सोना बाहर निकालने की कोशिश करते, लेकिन कस्टम और डीआरआई की टीम ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. 

Advertisement
एयरपोर्ट से झुंड में फरार होते हुए सोना तस्कर. एयरपोर्ट से झुंड में फरार होते हुए सोना तस्कर.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्करी के मामले ने सुरक्षाबलों को हैरान करके रख दिया है. अपने एक कथित रूप से बीमार साथी की आड़ लेकर 30 तस्कर फरार हो गए. इससे पहले एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी कि अगर बीमार साथी को कोई दिक्कत हो गई तो किसी को छोड़ेंगे नहीं. अब एयरपोर्ट से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.        

Advertisement

दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट से 30 सोना तस्करों के भागने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने झुंड में आ रहे तस्करों को रोकने की पुरजोर कोशिश नहीं की. शायद इसी का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. 

इसकी एक वजह यह भी बताई जा रही है कि शायद कथित रूप से बीमार तस्कर की आड़ में बाकी तस्कर उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगे और साजिशपूर्वक शोर शराबा करने लगे. इसी वजह से सुरक्षाकर्मियों ने मामले में ढिलाई दी और हंगाम कर रहे आरोपियों को नहीं रोका. देखें Video:-

तस्करों के मंसूबे पर फिरा पानी 

बताया गया कि खाड़ी देशों से तस्कर अपने पेट में सोना छिपाकर लाए थे. उसी शाम रोजा खोलने के बाद मल द्वार से सोना बाहर निकालने की कोशिश करते, लेकिन कस्टम और डीआरआई की टीम ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. 

Advertisement

3 करोड़ की सिगरेट की खेप बरामद

बता दें कि विगत 1 अप्रैल को शारजाह से आई फ्लाइट संख्या 6E-1424 से 36 तस्करों को डीआरआई और कस्टम की टीम ने मिली सूचना के बाद जांच पड़ताल के लिए रोका था. तस्करों के पास से 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए की सिगरेट बरामद हुई थी. 

पेट के छिपाकर लाए थे सोना 

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी कि 30 तस्करों ने थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सोना पेट में छिपाकर रखा है और शाम को रोजा खोलने के बाद जब सभी तस्कर कुछ खा लेंगे तो सोना मल द्वार से निकालने का प्रयास करेंगे. 

साथी की तबीयत का उठाया फायदा 

इधर, सोमवार शाम 7:15 बजे दम्माम (Dammam) से आई उड़ान 6E- 98 से आए यात्री जब एयरपोर्ट हॉल में आए, तभी इसी दौरान तस्कर मोहम्मद काशिफ की तबीयत बिगड़ गई वह बीमार होकर बेहोश हो गया. सुरक्षाकर्मियों ने अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों को मौके पर बुलाया.  

अगर काशिफ को कुछ हो गया तो...

डॉक्टरों ने चेकअप किया तो काशिफ का शुगर और पल्स नॉर्मल निकला, लेकिन बावजूद इसके अन्य साथी जोर-जोर से चिल्लाते हुए धमकी देने लगे. जब कोई कुछ समझ पाता, तब तक काशिफ को उठाकर बाहर ले जाने लगे और धमकी देने लगे गए कि अगर काशिफ को कुछ हो गया तो वो किसी को नहीं छोड़ेंगे. 

Advertisement

फिर काशिफ को बाहर छोड़ भागे

वहीं, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कथित रूप से बीमार काशिफ को जमीन पर पटककर उसके अन्य 29 साथी एयरपोर्ट से फरार हो गए थे. हालांकि, सुरक्षाबलों ने दौड़कर काशिफ समेत 6 अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया.

अब UP पुलिस करेगी मामले की जांच 

फिलहाल कस्टम विभाग की तरफ से दी गई तहरीर के बाद अब लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी तस्करों के खिलाफ IPC की धाराओं 420, 332, 353 और 120-B के तहत केस दर्ज कर लिया था. अब उसी मामले में एयरपोर्ट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके आधार पर आगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement