मेरठ: ताला तोड़ 750 ग्राम सोना 6 किलो चांदी ले गए चोर, वारदात के बाद लगाया अपना ताला

मेरठ के कागजी बाजार में सोना रिफाइनरी की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर 750 ग्राम सोना और 6 किलो चांदी चोरी कर ली. वारदात के बाद चोरों ने अपना ताला लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने DVR कब्जे में लेकर 20 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच शुरू की है. तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
दुकान में वारदात के बाद लगाया अपना ताला.(Photo: Mohd. Usman Chaudhary/ITG) दुकान में वारदात के बाद लगाया अपना ताला.(Photo: Mohd. Usman Chaudhary/ITG)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 10 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक सोना रिफाइन करने वाली दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई. चोरों ने पहले शटर का ताला काटा. फिर दुकान से सोना-चांदी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने जाते-जाते अपने ताले लगाकर पुलिस और लोगों को भ्रमित कर दिया. घटना से व्यापारियों में दहशत है.

दरअसल, मास्टर कॉलोनी निवासी सतीश की कागजी बाजार में ज्वेलरी रिफाइनरी की दुकान है. यहां वे सोने की शुद्धता परखने का काम करते हैं. सुबह उनके पड़ोस में दुकान चलाने वाले व्यापारी ने देखा कि सतीश की दुकान के ताले बदले हुए हैं. साथ ही पास में पुराने टूटे ताले पड़े थे. इसकी जानकारी सतीश को दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेरठ में खौफनाक कांड... पैदल जा रहे युवक के सिर में सटाकर मारी गोली, सरेआम हत्या कर भाग निकले बदमाश

सतीश मौके पर पहुंचे तो पाया कि उनके लगाए ताले की जगह किसी और के ताले लगे हैं. आसपास के व्यापारी भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने खुद ताले तोड़कर दुकान खोली. अंदर जाकर देखा तो 750 ग्राम सोना और लगभग 6 किलो चांदी गायब थी. सतीश ने बताया कि दुकान के बाहरी चैनल की चाबी केवल दो लोगों के पास रहती थी, जबकि तिजोरी की चाबी अंदर काउंटर में रखी होती थी.

सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और DVR को कब्जे में लेकर फुटेज खंगालने लगी. आसपास के 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चिन्हित किया गया है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के कागजी बाजार की है. दुकान मालिक ने बताया कि रात में दो लोग ताला तोड़कर अंदर घुसे और कीमती सामान ले गए. पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुराने कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एसपी सिटी ने कहा कि दुकान से चोरी गए सोना-चांदी का सही आकलन अभी बाकी है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार माल की कीमत लाखों में है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement