गन प्वाइंट पर घर से लड़की का किडनैप, छोटी बहन ने छत से देखी पूरी वारदात

कौशांबी में तमंचे के बाल पर एक युवती को किडनैप कर लिया गया. लड़की के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बड़ी बेटी घर बाहर बैठी थी. तभी कार से चार लोग सवार होकर आए और अवैध तमंचे के बल पर उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तमंचे के बाल पर एक युवती के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित माता-पिता का कहना है कि बेटी के चीखने की आवाज सुनकर वो बाहर आए तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे की है. लड़की के पिता ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि वो और उनका बेटा लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घर पर पत्नी के साथ दो बेटियां रहती है. बड़ी बेटी घर बाहर बैठी थी तभी कार से चार लोग सवार होकर आए और अवैध तमंचे के बल पर उसे जबरन कार में बैठाया और फरार हो गए. 

Advertisement

गन प्लाइंट पर लड़की का अपहरण

बेटी की चीख-पुकार मचने पर छोटी बेटी ने पूरा घटनाक्रम छत से देखा. अपहरण की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मंच गया. पुलिस ने आरोपियों को पहचान के लिए  सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुरग नहीं लगा. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जांच जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement