यूपी के इटावा में 12वीं की परीक्षा में पेपर खराब जाने के बाद एक युवती ने आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने उसे देखा तो बचाने दौड़ पड़े और स्थानीय वृद्ध ने नदी में कूदकर लड़की को बचाया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि वो 12वीं की छात्रा है और 4 मार्च को परीक्षा में उसका पेपर खराब गया था. इस वजह से वो टेंशन में रह रही थी और उसने आत्महत्या का कदम उठाया. युवती ने बताया कि उसको डर था कि रिजल्ट खराब हो जाएगा.
युवती ने कहा- परिवार के सदस्यों ने उसकी पढ़ाई पर बहुत पैसा खर्च किया था इसलिए तनाव में आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. युवती को बचाने वाले बुजुर्ग रामकिशन ने कहा कि एक लड़की पुल से नीचे यमुना नदी में कूद गई.
जैसे ही मेरी नजर पुल के ऊपर पड़ी, वहां भीड़ थी और लोग आवाज लगा रहे थे. तभी पास जाकर मैं भी नदी में कूद गया और लड़की को बचाकर बाहर ले आया, उसकी सांस चल रही थी. पुलिस को सूचना दी गई और उसे अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि 20 साल की लड़की ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे पुलिस अस्पताल लेकर आई. अब उसकी जान खतरे से बाहर है.
वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने बताया कि यमुना नदी के पुल से एक युवती के कूदने की घटना हुई थी, पुलिस मौके पर मौजूद थी. वहां के लोगों ने युवती को बचाया. उसके परिजनों को सूचना दी गई है, शुरुआती तौर पर परिवार में विवाद होने की बात सामने आई है.
अमित तिवारी