21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा सेक्टर-100 स्थित पॉश लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. मुरादाबाद निवासी 21 वर्षीय उन्नति ने टावर-12 की 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी से 21वी मंजिल से 21 वर्षीय युवती ने अचानक आज सुबह छलांग लगा दी. युवती की मौके पर मौत हो गई. मामला थाना सेक्टर 39 इलाके की है. मृतका की पहचान मुरादाबाद के रहने वाले गोपाल मोहन की बेटी उन्नति के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, उन्नति लोटस बुलेवर्ड के फ्लैट नंबर 2101 में रह रही थी. शुक्रवार सुबह अचानक उसने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में 14वीं मंजिल से कूदकर आर्किटेक्ट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अफसर का नाम

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, युवती उन्नति बीते कुछ समय से इस फ्लैट में अकेली रह रही थी. उसके आत्मघाती कदम की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

पुलिस फिलहाल मोबाइल फोन, सोशल मीडिया गतिविधियों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

परिवार को गहरा सदमा

मृतका के पिता गोपाल मोहन को जैसे ही सूचना दी गई, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उन्नति पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में नोएडा आई थी. यह जानकारी पुलिस जुटा रही है. नोएडा पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस फ्लैट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement