देश में खाकी के अलग- अलग चेहरे सामने आते रहते हैं. गाजियाबाद में खाकी का ममता और वात्सल्य से भरा चेहरा सामने आया है. गाजियाबाद के बेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में, दुर्गा अष्टमी के दिन एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बारे में जिसने भी सुना वो सन्न रह गया. जहां एक नन्ही सी नवजात बच्ची को कोई झाड़ियों के बीच छोड़ कर चला गया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची के लिए जीवनदान बन गई . थाना वेब सिटी की चौकी दूधिया पीपल के प्रभारी पुष्पेंद्र चौधरी ने बच्ची को अपनाने का फैसला किया और उनके द्वारा बच्ची को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
बच्ची डासना क्षेत्र के गांव इनायतपुर के पास के राजवाहे के पास झाड़ियां में लावारिस हालत ने पड़ी मिली. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान गया तो झाड़ियां में नवजात बच्ची को पड़ा देखा. मौके पर पहुंचे लोगो में हड़कंप का मच गया. इसके बाद बच्ची के झाड़ियां में पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को चेकअप और देखभाल के लिए डासना सीएससी ले जाया गया. बच्ची के परिवार की तलाश भी पुलिस द्वारा शुरू की गई लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला.
इसके बाद डासना चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के मन में बच्ची को अपनाने का विचार आया . इसको लेकर चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा अपनी पत्नी राशि से बात की गई इसके बाद उनकी पत्नी ने बच्ची को अपनाने के लिए अपनी सहमति जताई है.
पत्नी ने अपने पति पुष्पेंद्र से कहा कि अगर नवरात्र जैसे पावन मौके पर बच्ची घर आएगी तो बेहद शुभहोगा और इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है. दरअसल चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र की शादी 2018 में राशि से हुई थी लेकिन अभी तक उनके कोई संतान नहीं है जिसके बाद उनके द्वारा इस मासूम बच्ची को गोद लिया गया है. इस बच्ची को अपनाकर चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह और उनका परिवार बेहद खुश हैं और इसे नवरात्र में माता का आशीर्वाद बता रहे हैं.
इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर थाना बेब सिटी अंकित चौहान ने बताया कि बच्ची लावारिस हालत में पुलिस को मिली है. बच्ची को चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र और उनका परिवार गोद लेना चाहता है जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है. वही एसीपी वेब सिटी लिपि नगायच ने बताया है कि फिलहाल बच्ची चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह और उनके परिवार के पास हैं.
चौकी इंचार्ज दूधिया पीपल, पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि उनका और उनकी पत्नी राशि दोनों का बेहद मन है की वो इस बच्ची को अपना सकें. वो चाहते हैं कि इस बच्ची को उनको गोद दिया जाए. जिसके लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई उनके द्वारा शुरू की गई है. लेकिन बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है और उनका पूरा प्रयास है वह इसके लिए सभी कानूनी कार्रवाई पूरा कर बच्ची को अपना सकें.
मयंक गौड़