'महाकुंभ में स्नान के लिए नदी का पानी पूरी तरह सुरक्षित, रोज हो रही टेस्टिंग', मेला अधिकारी ने बताया पूरा प्लान

महाकुंभ मेले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने कहा है कि गंगा स्नान के लिए नदी का पानी पूरी तरह से सुरक्षित है. एडीएम के मुताबिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम प्रतिदिन विभिन्न घाटों से नदी के नमूने का परीक्षण कर रही है और स्तर नियंत्रण में है.

Advertisement
महाकुंभ मेला 2025 महाकुंभ मेला 2025

aajtak.in

  • प्रयागराज ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

महाकुंभ मेले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) विवेक चतुर्वेदी ने कहा है कि गंगा स्नान के लिए नदी का पानी पूरी तरह से सुरक्षित है. एडीएम के मुताबिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम प्रतिदिन विभिन्न घाटों से नदी के नमूने का परीक्षण कर रही है और स्तर नियंत्रण में है. ध्यान देने का दूसरा क्षेत्र पूजा का अपशिष्ट है जो नदियों में जा रहा है- इसमें फूल, नारियल और अन्य चीजें हैं जो अनुष्ठान के हिस्से के रूप में चढ़ाई जाती हैं. हमने हर दो घंटे में नदी से इन्हें निकालने के लिए विभिन्न घाटों पर मशीनें लगाई हैं. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि 'गंगा सेवादूतों' की एक टीम है, जो नदी और घाटों की शुद्धता बनाए रखने के लिए सामग्री को तुरंत इकट्ठा करने और निपटाने के लिए घाटों पर तैनात हैं. वे रोटेशनल शिफ्ट में काम करते हैं. 

यूपी सरकार के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष कुंभ मेले पर राज्य सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे 7,000 करोड़ रुपये में से 1,600 करोड़ रुपये केवल जल और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्धारित किए गए हैं. 

1.45 लाख शौचालयों की स्थापना; शौचालयों के अस्थायी सेप्टिक टैंकों में एकत्रित अपशिष्ट और कीचड़ को संभालने के लिए पूर्वनिर्मित मल कीचड़ उपचार संयंत्रों (FSTPs) की स्थापना; सभी ग्रेवाटर को उपचार सुविधाओं और अस्थायी और स्थायी सीवेज पाइपलाइनों तक पहुंचाने के लिए 200 किलोमीटर की अस्थायी जल निकासी प्रणाली की स्थापना; जल उपचार तालाबों का निर्माण; कीचड़ ले जाने वाले वाहनों की तैनाती और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग, प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों में शामिल हैं. 

Advertisement

अधिकारी मानव अपशिष्ट, विशेष रूप से मल और ग्रेवाटर से निपटने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. 

यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा- हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पानी हमेशा नहाने लायक हो. दिशा-निर्देशों और विनिर्देशों के अनुसार, बीओडी (बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड) तीन (यूनिट) से कम होना चाहिए. बीओडी जितना अधिक होगा, अशुद्धता उतनी ही अधिक होगी. अशुद्धता कार्बनिक पदार्थ के रूप में होती है. इसलिए सभी नाले, जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं जा रहे हैं, उन्हें अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करके अस्थायी रूप से टैप किया जा रहा है, और हम उन्हें टैप करके ट्रीट करेंगे, किसी भी अनुपचारित सीवेज को नदी तक नहीं पहुंचने देंगे. 

मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक शौचालय के नीचे सिंटेक्स (प्लास्टिक का पानी) टैंक रखे जा रहे हैं, ताकि मल जमीन को न छुए. उन्होंने कहा कि लगभग तीन-चौथाई क्षेत्र रेतीला है और नदी से पुनः प्राप्त किया गया है. इसलिए, यदि आप इसे (मल को) जमीन को छूने देते हैं, तो यह अंततः रिसकर 20-30 दिनों में नदी तक पहुंच जाएगा और 2019 से पहले ऐसा ही होता था. 

Advertisement

यूपी के मुख्य सचिव ने आगे कहा, "इससे पहले खुले में शौच हुआ करते थे लेकिन 2019 के बाद से हमारे पास व्यक्तिगत शौचालय और सिंटेक्स (प्लास्टिक) टैंक वाले शौचालय हैं. नियमित रूप से मल को साफ किया जाता है और इसे मल मल उपचार संयंत्र में ले जाया जाता है. 2019 में, ऑक्सीकरण तालाबों द्वारा उपचार के लिए एक अस्थायी व्यवस्था थी. इस बार हमारे पास दो FSTP (मल मल उपचार संयंत्र) हैं जो चल रहे हैं. 

बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर पर सबसे बड़े 'अमृत स्नान' के शुरू होने से कुछ दिन पहले, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने इसमें भाग लेने वाले सभी अखाड़ों से निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करने और समाप्ति समय से पांच मिनट पहले घाट छोड़ने का प्रयास करने की अपील की थी, ताकि घाटों की सफाई की जा सके. 

रवींद्र पुरी ने कहा कि गंगा जी की लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है, जहां श्रद्धालु पवित्र स्नान कर सकते हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों से गंगा में जूते और कपड़े न फेंकने की अपील करते हुए कहा- ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. 

इस बीच, महाकुंभ में कपड़े के थैले, स्टील की प्लेटें और गिलास वितरित किए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम प्लास्टिक मुक्त हो. "एक प्लेट, एक थैला" अभियान के तहत गंगा में जूते और कपड़े न फेंके जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement