'अंकित बनकर मिला तालिब हसन, कई बार बनाए संबंध, जब...', लड़की की दर्द भरी दास्तान

गाजियाबाद में एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की. इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं वीडियो भी बना लिया, इसके बाद उसे पता चला कि लड़के का असली नाम तालिब हसन है और वो मुरादाबाद का रहने वाला है. असलियत सामने आने पर वो ब्लैकमेल करने लगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

यूपी के गाजियाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की. इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार संबंध बनाए.

मामला थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी. इसमें उसने कहा, फरवरी 2020 में उसकी मुलाकात अंकित नाम के लड़के से हुई थी. वो नोएडा में सेल्समैन का काम करता है. मुलाकात के चार-पांच महीने के बाद उसने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहचान छिपाकर Instagram पर की दोस्ती... नाबालिग लड़की को बुलाकर 3 दिन होटल में रखा, ऐसे खुला राज

'वहां उसके साथ जबरन शारिरिक संबंध बनाए. साथ ही फोटो और वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उसे पता चला कि अंकित का असली नाम तालिब हसन है. वो मुरादाबाद जिले का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. असलियत सामने आने पर वो ब्लैकमेल करने लगा'.

यह भी पढ़ें: 'नमाज पढ़ोगी तो रखेंगे, नहीं तो तलाक दे देंगे...' युवती को पहचान छिपाकर फंसाया, अब दे रहा धमकी

पीड़िता के मुताबिक, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार शारिरिक संबंध बनाए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी तालिब हसन को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement