यूपी की राजधानी लखनऊ में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों की लिए दुआ पढ़ी गई. जुमे की नमाज के दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह में फिलिस्तीन के समर्थन में दुआ पढ़ी. मौलाना ने कहा कि वहां के हालत चिंताजनक है. शांति बहाली होनी चाहिए. हम वहां के लोगों के साथ खड़े हैं.
बकौल मौलाना खालिद रशीद- फिलिस्तीन की सरजमीं पर लोगों ने कब्जा किया है. वहां हजारों नहीं सैकड़ो लोगों की जान गई है. महिलाओं और बच्चों को भी मारा जा रहा है. हमारे लोगों ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया. महात्मा गांधी से लेकर आज तक की हुकूमतों ने भी फिलिस्तीन का समर्थन किया है. यूनाइटेड नेशन ने भी वहां के मानव अधिकार को लेकर के हक की बात कही थी.
मौलाना ने आगे कहा कि इसीलिए आज हम जुमे के दिन फिलिस्तीन की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. जो नमाजी पाक मन से दुआ करता है उसकी दुआ जरूर कबूल होती है. वहां हर हाल शांति बहाल हो.
लखनऊ का पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
गौरतलब है कि जुमे के दिन कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए लखनऊ का पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. ऐतिहासिक शिया समुदाय की आसिफी मस्जिद पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुराने लखनऊ के तमाम ऐतिहासिक मस्जिदों के पास भी पुलिस अलर्ट है. नमाज के लिए आने-जाने वाले लोगों पर कोई पाबंदी नहीं है. बस पुलिस एहतियातन नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें- इजरायल-हमास को लेकर CM योगी का सख्त आदेश, भारत के स्टैंड के खिलाफ बोलने पर होगा एक्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान साफ कहा था कि भारत सरकार की मंशा के खिलाफ अगर कोई वक्तव्य या प्रदर्शन करे तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए. इजरायल-फिलिस्तीन मामले को लेकर कोई धरना-प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.
मामले में लखनऊ के DCP राहुल राज ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं. दुआ पढ़ने पर पाबंदी नहीं है. लेकिन किसी बयान से किसी प्रदर्शन से माहौल खराब होगा तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मौके पर शांति बनी हुई है.
सीएम योगी का सख्त निर्देश
मालूम हो कि इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच बीते कई दिनों से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने मार्च निकाला था. वहीं, लखनऊ में हिन्दू महासभा ने इजरायल के पक्ष में रैली निकाली थी. जिसको लेकर योगी सरकार ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि इजरायल-हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत किसी भी बयान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बयान
'आज तक' से बातचीत में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा- फिलीस्तीन के साथ सभी मुसलमान खड़े हैं और इस वक्त जरूरत है कि वहां पर शांति कायम की जाए. महात्मा गांधी से लेकर पुरानी सरकारों ने हमेशा इसका समर्थन किया और हमें उम्मीद है कि वहां शांति बहाल होगी.
मौलाना महली ने आगे कहा कि कल ही विदेश मंत्रालय ने फिलीस्तीन के समर्थन की बात कही है और हमें उम्मीद है कि वहां पर जिस तरीके से मानव अधिकार का उल्लंघन हो रहा है उसे पर सभी लोग साथ खड़े होंगे. हमारा विरोध फिलिस्तीन के हालातों पर है और आज की दुआ और नमाज भी फिलिस्तीन के साथ समर्थन में की गई है. फिलिस्तीन में शांति बहाली के प्रयास किए जाएं और वहां की लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जाए.
आशीष श्रीवास्तव / संतोष शर्मा / अभिषेक मिश्रा