लखनऊ: मल्टीप्लेक्स में फ्री मूवी, ढाबे में मुफ्त खाना, युवक रौब दिखाने के लिए बन गया फर्जी दारोगा

लखनऊ पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पुलिस में भर्ती होने का शौक था, लेकिन वह पुलिस अफसर नहीं बन पाया. इसके बाद वह लखनऊ के चारबाग से पुलिस की वर्दी और स्टार लगाकर दारोगा बन गया. उसने पुलिस का फर्जी आईकार्ड भी छपवा लिया.

Advertisement
photo: Meta AI. photo: Meta AI.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह दारोगा की वर्दी पहनकर मल्टीप्लेक्स में फ्री में फिल्में देखता था और ढाबों पर फ्री में खाना भी खाता था. गिरफ्तार फर्जी दारोगा के पास से पुलिस ने नकली पुलिस की आईकार्ड और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, फर्जी दारोगा का नाम रोमिल सिंह है और वह बहराइच का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे पुलिस में भर्ती होने का शौक था, लेकिन वह पुलिस अफसर नहीं बन पाया. इसके बाद वह लखनऊ के चारबाग से पुलिस की वर्दी और स्टार लगाकर दारोगा बन गया. उसने पुलिस का फर्जी आईकार्ड भी छपवा लिया.

ये भी पढ़ें- यूपी के फिरोजाबाद में पकड़ा गया फर्जी दारोगा, आईकार्ड पर साल 2055 की एक्सपायरी डेट लिखवाकर घूम रहा था

फर्जी दारोगा रोमिल सिंह.

मल्टीप्लेक्स में फ्री मूवी, ढाबे में मुफ्त खाना

इसके बाद वह दारोगा बनकर लखनऊ के अलग-अलग मल्टीप्लेक्स में फ्री में फिल्में देखता था. इतना ही नहीं वह ढाबों पर फ्री में खाना भी खाता था. एक दिन उसने एक ढाबे पर खाना खाया और पैसे नहीं दिए. शक होने पर ढाबा मालिक ने पुलिस बुला ली. पुलिस पूछताछ में आरोपी शख्स ने बताया कि वह बहराइच का रहने वाला है और बाराबंकी में तैनात है. उसने कार्ड भी दिखाया. 

Advertisement
बरामद आईकार्ड.

मामले में डीसीपी ने कही ये बात

इसके बाद वेबसाइट पर पीएनओ नंबर चेक किया गया, जिसमें शख्स फर्जी दारोगा निकला. साथ ही जब उसकी तैनाती वाली जगह के थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, तो भी पता चला कि वह झूठ बोल रहा है. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, रोमिल सिंह फर्जी दारोगा बनकर लोगों को बेवकूफ बनाता था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement