नोएडा के थाना सेक्टर-63 इलाके में गुरुवार रात 2 बजे सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. एक फॉर्चूनर में सवार दो युवकों ने ट्रक चालक को गोली मार दी. यह घटना तब घटी जब ट्रक चालक लालू प्रसाद और फॉर्चूनर सवार दो युवकों विकास कुमार और ललित कुमार के बीच गाड़ी साइड देने को लेकर बहस शुरू हो गई. यह विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत युवकों ने ट्रक चालक को कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी.
गोली लगने के बाद ट्रक चालक लालू प्रसाद को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-63 की पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. पुलिस ने फॉर्चूनर (यूपी 16 ईवी 1236) को ट्रैक किया और विकास और ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: यूपी: ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, पेड़ से भिड़ने के बाद तीन बच्चे घायल
उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और लाइसेंस बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश का माहौल बन गया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस की जांच और बयान
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक शराब के नशे में थे और ट्रक चालक से साइड देने को लेकर गाली-गलौच कर रहे थे. इसके बाद दोनों युवकों ने गुस्से में आकर ट्रक चालक लालू प्रसाद को गोली मार दी. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उन्हें जल्द ही पकड़ लिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भूपेन्द्र चौधरी