फतेहपुर: भगवान राम पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, युवक से मंदिर में माफी मंगवाकर छोड़ा

फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अहमदगंज में सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने एक युवक को मुश्किल में डाल दिया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने युवक यासिन के घर पहुंचकर उसे मंदिर चलकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा.

Advertisement
भगवान राम को लेकर टिप्पणी करना पड़ा महंगा भगवान राम को लेकर टिप्पणी करना पड़ा महंगा

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अहमदगंज में सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने एक युवक को मुश्किल में डाल दिया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने युवक यासिन के घर पहुंचकर उसे मंदिर चलकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा.

मामले की शुरुआत उस समय हुई जब यासिन नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान राम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. इस पोस्ट के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और यासिन का पता लगाकर उसके घर पहुंच गए. यासिन अपनी पत्नी नगमा के साथ अहमदगंज में रहता है.

Advertisement

घर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने यासिन से मंदिर चलकर भगवान राम के सामने क्षमा याचना करने की मांग की. शुरुआत में यासिन इसके लिए तैयार नहीं हुआ, जिससे कुछ देर तक बहस का माहौल रहा. इस दौरान यासिन और कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ा और कथित तौर पर यासिन ने पेट में छिपाए चाकू से बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षित की जांघ पर हमला भी किया. हालांकि, मारपीट की स्थिति ज्यादा नहीं बढ़ी.

माहौल को बिगड़ता देख यासिन की पत्नी नगमा ने स्थिति को संभालते हुए पति को समझाया और मंदिर चलने के लिए राजी किया. इसके बाद यासिन, अपनी पत्नी के साथ वर्मा चौराहा स्थित मंदिर पहुंचा, जहां उसने भगवान राम के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का वादा किया.

मंदिर में माफी मांगने के बाद यासिन के माथे पर तिलक लगाया गया और इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे जाने दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उसकी पत्नी नगमा लगातार साथ बनी रही.

Advertisement

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षित ने आरोप लगाया कि यासिन ने चाकू से हमला किया, लेकिन उन्होंने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मामले को माफी लेकर शांतिपूर्वक सुलझा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement