बागपत में पकड़ी गई विस्फोटक से भरी गाड़ी, दिल्ली में होनी थी 'डिलीवरी', मचा हड़कंप

बागपत पुलिस ने दिल्ली ले जाए जा रहे 5 क्विंटल विस्फोटक और 10 किलो बारूद से भरी गाड़ी को पकड़ा है. गाड़ी चला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली डिलीवरी की बात मानी है, लेकिन इसके पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
पकड़ी गई विस्फोटक से भरी गाड़ी पकड़ी गई विस्फोटक से भरी गाड़ी

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने समय रहते एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया. जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध गाड़ी को रोका, जिसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बारूद बरामद किया गया.

दिल्ली में होनी थी विस्फोटक की डिलीवरी

खबर के मुताबिक, पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन फखरपुर रोड से होते हुए दिल्ली की ओर जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर गाड़ी को रोका. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से 5 क्विंटल विस्फोटक और 10 किलो बारूद बरामद हुआ.

Advertisement

गाड़ी को चला रहे व्यक्ति की पहचान अनीस (बागपत) के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. अनीस ने शुरुआती पूछताछ में स्वीकार किया कि वह यह सामग्री दिल्ली ले जा रहा था, लेकिन इसका उद्देश्य क्या था और किसके कहने पर वह यह काम कर रहा था, इस पर उसने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.

जिले के एसपी सूरज राय ने बताया कि, 'इस मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरी जांच की जा रही है कि यह विस्फोटक खेप दिल्ली में किसे दी जानी थी और इसका उद्देश्य क्या था.'

फिलहाल पुलिस खुफिया एजेंसियों की मदद से इस पूरे नेटवर्क की कड़ी जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि आखिर यह विस्फोटक दिल्ली क्यों ले जाया जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि यह सामग्री किसी आतंकी साजिश या अवैध निर्माण गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी.

Advertisement

इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इलाके की सुरक्षा और निगरानी कड़ी कर दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement