लखनऊ में अवैध गैस गोदाम में धमाका, 2 बच्चों समेत कई घायल

लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में विस्फोट से कई लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. गांव वालों का कहना है कि घर में अवैध तरीके से दर्जनों गैस सिलेंडर रखे गए थे. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक अवैध गैस गोदाम में धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे, एहसन और जीशान भी शामिल हैं. घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच की जा रही है. 

Advertisement

मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर को अवैध तरीके से गैस गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. वहां दर्जनों गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो हादसे का कारण बने. घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- 'ग्राउंड फ्लोर पर काले बैग में हैं बम...' लखनऊ के मैरियट, फॉर्च्यून, लेमन ट्री समेत 10 होटलों को उड़ाने की धमकी, मांगे 55 हजार डॉलर

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अवैध गैस गोदाम के मालिक की पहचान और जिम्मेदारी तय करने की कोशिश की जा रही है. घटना ने इलाके में सुरक्षा मानकों और अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement