UP में अब नया ड्राइविंग लाइसेंस 7 दिन में पहुंचेगा आपके घर, इस वजह से हो रही थी देरी

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में लोगों के घरों तक लाइसेंस नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसकी वजह थी कि यूक्रेन में हो रहे युद्ध की वजह से चिप सप्लाई नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से लाखों-करोड़ों में लाइसेंस की सप्लाई रोक दी गई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फो प्रतीकात्मक फो

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब नया ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के घर मात्र 7 दिनों में पहुंच जाएगा जिसकी व्यवस्था परिवहन विभाग ने की है. हालांकि, चिप की कमी की वजह से 10 लाख से ऊपर लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पा रहे थे जो कि अब चिप मिलने से पूरी तरीके से घरों में पहुंचाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में लोगों के घरों तक लाइसेंस नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसकी वजह थी कि यूक्रेन में हो रहे युद्ध की वजह से चिप सप्लाई नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से लाखों-करोड़ों में लाइसेंस की सप्लाई रोक दी गई थी. हालांकि अब उस चिप की सप्लाई पूरी तरीके से की जा रही है जिसकी वजह से अब लाइसेंस लगातार घरों में डिलीवर किए जा रहे हैं.

Advertisement

लाइसेंस बनवाने वालों को अप्रूवल के 7 दिनों बाद उनके घर के पते पर लाइसेंस सीधा पहुंचाया जा रहा है जिससे उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह के मुताबिक अप्रैल और मई के महीने में परिवहन विभाग ने 10 लाख  डीएल जारी किए यही वजह है कि अब जून के डीएल 7 दिन के अंदर आवेदकों के घर पहुंचने लगे हैं. 

लाइसेंस में लगी चिप की भरपाई होने से अब कि पूरी तरीके से लाइसेंस की वेटिंग भी खत्म हो गई है. जिसकी वजह से अब बनने के बाद लाइसेंस मात्र 7 दिनों में धारक के घर पहुंच जा रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement