बांदा में घने कोहरे का कहर...आपस में टकराई दो बाइक, पीछे से आ रहे डंपर ने कुचला, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में घने कोहरे ने दो लोगों की जान ले ली. चिल्ला थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस (Photo: ITG) घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस (Photo: ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा चिल्ला थाना क्षेत्र में हुआ. यहां विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण पहले दो बाइक आपस में टकरा गईं और फिर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे बाइक सवारों को कुचल दिया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी 25 वर्षीय सरवर और 30 वर्षीय इशरत बाइक से फतेहपुर की ओर जा रहे थे. वहीं चिल्ला थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में घने कोहरे के कारण दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार सड़क पर गिर पड़े.

दुर्भाग्यवश इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने सड़क पर पड़े बाइक सवारों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में सरवर और इशरत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलने पर चिल्ला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायल प्रमोद को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर और अस्पताल पहुंच गए, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है. परिवार में अचानक हुई इस दुखद घटना से मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. चिल्ला थाना पुलिस का कहना है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और परिजनों को पूरी जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement