दिल्ली: दो ग्रुपों के बीच हुए झगड़े में 29 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या, 2 अन्य घायल

दिल्ली के बवाना इलाके में दो ग्रुपों के बीच हुए झगड़े में 29 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दो अन्य को घायल कर दिया गया. फिलहाल मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.

Advertisement
दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या. (Photo: Representational ) दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

दिल्ली के बवाना इलाके में दो ग्रुपों के बीच हुए झगड़े में 29 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक यह घटना शनिवार रात बाहरी-उत्तरी दिल्ली इलाके की जेजे कॉलोनी में हुई.

एक अधिकारी ने बताया, "गश्त के दौरान एक टीम को हमले की सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची, जहां पाया गया कि तीन लोगों को चाकू मारा गया है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहन ने जिस चाकू से काटा बर्थडे केक, भाई ने उसी से युवक की कर दी हत्या... बोला- बहन से कहता था तुम्हें गहनों से लाद देंगे

तीनों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को "मृत" घोषित कर दिया गया.  जबकि अन्य दो, 20 वर्षीय तोसीन और 34 वर्षीय निहाल को इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नरेला औद्योगिक क्षेत्र में चाकूबाजी के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा, "घटना के सिलसिले में तोशिफ और अरु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है, जो अभी भी फरार है.

यह भी पढ़ें: किचन से लाया चाकू, मां बाप ने रोका तो दांत से ही काट डाली पत्नी की नाक, लखनऊ का खौफनाक मामला

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह झगड़ा आपसी रंजिश का नतीजा था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement