किचन से लाया चाकू, मां बाप ने रोका तो दांत से ही काट डाली पत्नी की नाक, लखनऊ का खौफनाक मामला

लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में घरेलू विवाद के दौरान एक शख्स ने अपनी पत्नी पर डंडे और चाकू से हमला करने की कोशिश की. रोकने पर उसने दांत से पत्नी की नाक काटकर जमीन पर फेंक दी. घटना में पीड़िता के सास-ससुर भी घायल हुए हैं.

Advertisement
घरेलू झगड़े में शख्स ने दांत से काट डाली पत्नी की नाक (Photo: Representational Image) घरेलू झगड़े में शख्स ने दांत से काट डाली पत्नी की नाक (Photo: Representational Image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में घरेलू विवाद में जो हुआ वह डरा देने वाला था. यहां एक पति पत्नी में बहस हुई तो पति ने दांत से अपनी पत्नी की नाक काटकर जमीन पर फेंक दी. एकाएक महिला लहूलुहान हो गई और घर में हड़कंप मच गया.

माता पिता को भी डंडे से पीटा

Advertisement

जानकारी के अनुसार आरोपी अरविंद ने पहले पत्नी बबिता पर डंडे से हमला किया. ये देखकर बबिता के सास- ससुर उसे बचाने के लिए दौड़े तो अरविंद ने अपने माता- पिता पर भी हमला कर दिया. इसके बाद वह किचन से चाकू लेकर आया और पत्नी पर जानलेवा वार करने की कोशिश की.

मां ने चाकू छीना को  दांत से काटी पत्नी की नाक

मां ने किसी तरह चाकू छीनकर उसे रोका त आरोपी ने दांत से पत्नी की नाक काटकर जमीन पर फेंक दी. बबिता की खून से लथपथ हालत देख परिवार में हड़कंप मच गया. दूसरी बहू अमिता मिश्रा और छोटे बेटे गोविंद मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी. घायल बबिता को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है और पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई से ऐसा ही केस सामने आया था. यहां पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने पत्नी के साथ जो किया वह डरा देने वाला था. पति ने प्रेमी के घर गई महिला की नाक अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. दरअसल, महिला का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी. इस दौरान जानकारी होने पर महिला का पति उसे लेने प्रेमी के घर पहुंच गया. पति ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला के इनकार पर नाराज पति ने दांतों से उसकी नाक काट ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement