UP: मातम में बदली खुशियां, शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दूल्हे के माता-पिता की हादसे में मौत

यूपी के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पति-पत्नी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान 62 वर्षीय खुब सिंह और 56 वर्षीय लाली देवी के रूप में हुई है. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार रात को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे एक बुजुर्ग दंपति की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही जान चली गई. यह हादसा जिले के नगीना-धामपुर रोड पर हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 62 साल के खुब सिंह और उनकी पत्नी लाली देवी के रूप में हुई है. दंपति रविवार रात अपने बेटे की शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. उनकी बेटे की शादी आगामी 9 जून को तय थी और वो रिश्तेदारों को निमंत्रण देने निकले थे.

नगीना थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जब खुब सिंह और लाली देवी नगीना-धामपुर मार्ग से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है.

Advertisement

परिवार में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है. बेटे की शादी की तैयारियों के बीच यह दुखद घटना परिवार के लिए बेहद त्रासदीपूर्ण साबित हुई है. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता घर पर लगा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है.

पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और नजदीकी चेकपोस्टों को भी सतर्क कर दिया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement