'सनातन धर्म पर संकट आया तो कोई भी संप्रदाय सुरक्षित नहीं...', महाकुंभ में सीएम योगी ने दिया एकता का संदेश

सीएम योगी ने कहा कि अगर भारत सुरक्षित रहेगा, तो भारत में हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा. अगर भारत पर संकट आएगा, तो वह संकट सनातन धर्म पर पड़ेगा और अगर भारत पर संकट आएगा, तो भारत में कोई भी संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेगा. इसलिए संकट पैदा नहीं होना चाहिए. लिहाजा एकता का संदेश महत्वपूर्ण है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई) सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर देश पर संकट आया तो सनातन धर्म खतरे में पड़ जाएगा. ऐसे में कोई भी संप्रदाय या जाति सुरक्षित नहीं रहेगी.

प्रयागराज में महाकुंभ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म- एक धर्म है, यह एक बरगद के पेड़ जैसा है और इसकी तुलना झाड़ी से नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तलवारों की ताकत से दुनिया तक नहीं पहुंचा. ये सद्भावना की शिक्षाओं के माध्यम से पहुंचा. दुनिया में अन्य संप्रदाय और पूजा पद्धतियां हो सकती हैं, लेकिन धर्म केवल एक है और वह है सनातन धर्म. यह मानव धर्म है. 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि अगर भारत सुरक्षित रहेगा, तो भारत में हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा. अगर भारत पर संकट आएगा, तो वह संकट सनातन धर्म पर पड़ेगा और अगर भारत पर संकट आएगा, तो भारत में कोई भी संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेगा. इसलिए संकट पैदा नहीं होना चाहिए. लिहाजा एकता का संदेश महत्वपूर्ण है. 

'सनातन धर्म का संदेश दूर-दूर तक फैलाएं'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाति और भाषा के आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश करने वालों की निंदा की और संतों से इस तरह की विभाजनकारी रणनीति से दूर रहने और सद्भाव को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हजारों लोगों ने, चाहे वे किसी भी धर्म और जाति के हों, त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम) में पवित्र डुबकी लगाई और महाकुंभ अखंडता के लिए एकता का एक उदाहरण है. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म का संदेश दूर-दूर तक जाना चाहिए. जब ​​एकता का यह संदेश आगे बढ़ाया जाता है, तो सनातन धर्म मजबूत होता है और इस प्रक्रिया में देश को मजबूत बनाने में मदद मिलती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement