होली के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Holi) का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गोरखपुर में अबीर-गुलाल और फूलों से जमकर होली खेली. इस दौरान सीएम योगी काला चश्मा और सिर पर साफा बांधे नजर आए. वह अपने हाथों से अबीर-गुलाल उड़ाते भी दिखाई दिए. उनके साथ बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर शहरवासी भी उत्साह से भर गए. सीएम योगी के सोशल मीडिया अकाउंट से होली खेलने की तस्वीरें शेयर की गई हैं.
बता दें कि होली के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ही मौजूद हैं. यहां उन्होंने होली के दिन निकलने वाली पारंपरिक नरसिंह शोभा यात्रा का शुभारंभ किया और पुष्प व अबीर से जमकर होली खेली. घंटाघर चौराहे से निकलने वाली इस शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने भगवान श्री राम, भक्त प्रह्लाद और भगवान नरसिंह के जयकारे लगवाए.
सीएम योगी ने रंगोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'यह होली विशेष है, यह होली दिव्य है, यह होली भव्य है. प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के उपरांत विश्व भर में सनातन धर्म के अनुयायी अपनी पहली होली मना रहे हैं. आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.'
होली के मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने इस अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के समस्त सनातन धर्मों को मानने वाले इस त्योहार को उत्साह और उमग के साथ मना रहे हैं. यही वजह है कि हमारी हजारों साल से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म शोक और संताप में नहीं, उत्साह और उमंग में विश्वास करता है. सनातन धर्म 'वसुधैव कुटुंबकम' में विश्वास करता है.
सीएम योगी के होली उत्सव में शिरकत करने की वजह से गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सैकड़ों लोग सीएम के साथ होली का आनंद लेते नजर आए. चारों तरफ रंग, अबीर-गुलाल और फूल की बौछार हो रही थी. खुद सीएम योगी भी लोगों पर रंग उड़ाते दिखे.
aajtak.in