लखनऊ में दर्दनाक हादसा: पतंग पकड़ने के चक्कर में तीसरी मंजिल से गिरा मासूम, मौत

मड़ियांव स्थित अजीज नगर में रिक्शा चालक नासिद अली का तीन वर्षीय मासूम बेटा अनीस, पतंग पकड़ने के दौरान तीसरी मंजिल की छत से गिर गया. संतुलन बिगड़ने से वह सीधे सड़क पर आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement
पतंग पकड़ने के चक्कर में छत से गिरा मासूम (Photo- AI Generated) पतंग पकड़ने के चक्कर में छत से गिरा मासूम (Photo- AI Generated)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

लखनऊ के मड़ियांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तीसरी मंजिल की छत पर खेल रहा तीन साल का मासूम अनीस पतंग पकड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

दरअसल, मड़ियांव स्थित अजीज नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक तीन साल के बच्चे अनीस की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. अनीस के पिता नासिद अली रिक्शा-ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं. बच्चा छत पर पतंग पकड़ने की कोशिश कर रहा था. पतंग पकड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे सड़क पर आ गिरा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement

मृतक अनीस मूल रूप से बाराबंकी के रामनगर का निवासी था और अपने परिवार के साथ लखनऊ के मड़ियांव में किराये के मकान में रहता था. कल दोपहर वह घर की तीसरी मंजिल की छत पर खेल रहा था. इसी दौरान, जब कोई पतंग उड़ती हुई आई, तो उसे पकड़ने के लिए मासूम अनीस बाउंड्री पर चढ़ गया. बाउंड्री पर चढ़ते ही वह अपना संतुलन खो बैठा और नीचे सड़क पर जा गिरा. 

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल अनीस को बिना देरी किए लोग बलरामपुर अस्पताल लेकर भागे. हालांकि, बच्चे को इतनी गंभीर चोटें आई थीं कि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए, जहां का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. 

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना (हादसा) प्रतीत होता है. बच्चे के परिवार की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई लिखित शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement