यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक रेस्टोरेंट ने पनीर की जगह ग्राहक को चिकन भेज दिया. अनजाने में महिला ग्राहक ने इस डिश खा भी लिया. जब उसे सच्चाई का पता चला तो घरवालों ने बवाल काट दिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है.
दरअसल, सावन माह में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला ये मामला लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है. गोमतीनगर स्थित 'चाइनीज वॉक' नामक रेस्टोरेंट से एक ब्राह्मण महिला ने ड्राई चिली पनीर का ऑर्डर दिया था. लेकिन उनकी थाली में पनीर की जगह चिकन काली मिर्च भेज दिया गया. जबकि, वह प्योर वेजेटेरियन है.
यह भी पढ़ें: 'सावन में नॉनवेज शॉप बंद करो...', गाजियाबाद के KFC रेस्टोरेंट में घुस गए 'हिंदू रक्षा दल' के लोग, गिरा दिया शटर
अनजाने में जब महिला ने चिकन डिश खा ली, तो उसे पता चला कि वह नॉनवेज फूड था. इसपर महिला ने खुद को ठगा और धार्मिक रूप से 'अपवित्र' महसूस किया. बकौल महिला- घटना के बाद उसको उल्टी और बेचैनी होने लगी. परिवार के सदस्य मनीष तिवारी ने जब इस संबंध में रेस्टोरेंट से शिकायत की तो रेस्टोरेंट संचालकों ने उल्टा उनपर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. ऐसे में उन्हें पुलिस के पास जाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ हापुड़ रोड के सभी नॉनवेज होटल अस्थायी रूप से बंद, होटल मालिक बोले- सहयोग जारी रहेगा
पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है. साथ ही विभूतिखंड थाना में भी एक तहरीर दी है. तहरीर में रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हालांकि, ये कोई मामला नहीं है, इससे पहले भी वेज की जगह नॉनवेज फूड डिलीवर करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
आशीष श्रीवास्तव