'संविधान दिवस' पर अराजक तत्वों का उपद्रव, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तोड़ी मूर्ति, फिर...

कौशांबी में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के मूर्ती की उंगली और किताब तोड़ दी गई. गांव के लोग आक्रोशित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश की जा रही है. इसके अलावा गांव में शांति भंग न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अराजक तत्वों ने डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ती की उंगली और किताब को तोड़  दी. साथ ही चेहरे पर ईट मारकर तोड़ने की कोशिश की. संविधान दिवस के दिन मूर्ति टूटा देख गांव के लोग आक्रोशित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टूटी मूर्ति को ठीक करा दिया. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. 

Advertisement

घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के छितता हरराईपुर गांव की है. यहां के गांव में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है. रविवार की सुबह जब गांव के लोग सो कर उठे, तो उन्होंने देखा कि किसी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

मूर्ति को क्षतिग्रस्त देख गांव के लोग हुए आक्रोशित

बताया जा रहा है कि रात में करीब 1 बजे अराजकतत्व ने मूर्ति की उंगली और किताब को क्षतिग्रस्त की है. इसके साथ ही चेहरे पर भी ईट मारा गया है. बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त देख गांव के लोगों में भारी नाराजगी देखी गई.

सूचना पर थानाध्यक्ष सराय अकिल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. गांव के प्रधान निरंजन के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

मामले में क्षेत्राधिकारी ने कही ये बात

मामले में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि सराय अकिल के छितता हरराईपुर गांव में उपद्रवियों ने रात में करीब एक बजे भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है. मामले में सराय अकिल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश की जा रही है. इसके अलावा गांव में शांति के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement