एक रॉन्ग कॉल से शुरू हुई थी चांदनी और बच्चा लाल की लव स्टोरी... लखनऊ में ऐसे प्रदीप गौतम को लगाया ठिकाने, जानिए पूरी क्राइम कहानी

लखनऊ में पुलिस लाइन के सफाईकर्मी प्रदीप गौतम की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी चांदनी और प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया है. 25 अक्टूबर को प्रदीप का शव बीकेटी में मिला था. पुलिस के अनुसार, पति की शराब की लत से तंग आकर चांदनी ने ₹8000 देकर प्रेमी से कट्टा मंगवाया और लोकेशन बताकर हत्या की साजिश रची.

Advertisement
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी (Photo- ITG) लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी (Photo- ITG)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

लखनऊ में पुलिस लाइन के सफाईकर्मी प्रदीप गौतम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की 28 वर्षीय पत्नी चांदनी और उसके 22 वर्षीय प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पति की शराब की लत से तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और प्रदीप को गोली मरवा दी. 

Advertisement

आपको बता दें कि लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर की रात मामपुर बाना के पास पुलिसकर्मी के सफाईकर्मी प्रदीप गौतम का खून से लथपथ शव मिला था. शुरुआती जांच में पुलिस को प्रदीप की पत्नी चांदनी पर शक हुआ, क्योंकि पति की मौत के बाद भी उसके चेहरे पर कोई गम नहीं था. सीडीआर और सर्विलांस की मदद से पुलिस हैरान रह गई. पता चला कि चांदनी ने हत्या से पहले दो हफ्ते में अपने प्रेमी बच्चा लाल से करीब 400 बार बात की थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 

एडीएसपी अमोल मुरकुट ने खुलासा किया कि चांदनी ने ही अपने प्रेमी बच्चा लाल को कट्टा खरीदने के लिए ₹8000 दिए थे. बच्चा लाल ने बांदा से कट्टा खरीदा और 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचा, जहां वह इटौंजा के एक होटल में रुका. चांदनी लगातार अपने पति प्रदीप की लोकेशन प्रेमी को भेज रही थी. योजना के तहत, चांदनी ने प्रदीप को शराब पीने के लिए मामपुर चौराहे पर भेजा, जहां बच्चा लाल उसे मिला. 

Advertisement

बच्चा लाल प्रदीप को शराब पीने के बहाने आउटर रिंग रोड के किनारे ले गया और उसे ज्यादा शराब पिलाई. जब प्रदीप नशे में हो गया, तो आरोपी ने पहले उसकी पीठ में और फिर सिर में गोली मार दी. हत्या के बाद आरोपी उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. 

उधर, मृतक प्रदीप की बहन सोनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से भाई और भाभी के बीच रोज झगड़े होते थे, और चांदनी अक्सर प्रदीप को मारती थी. सोनी ने कहा, अब मां-बाप का गुजारा कैसे होगा, यह चिंता है. फिलहाल, पुलिस ने चांदनी और बच्चा लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement