Jhansi: तेज रफ्तार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई बोलेरो, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें खौफनाक Video

झांसी के मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस से एक बोलेरो कार टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन ड्राइवर ने कूदकर जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्रेन करीब 35 मिनट देरी से आगे रवाना हुई, आरपीएफ ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
बुंदेलखंड एक्सप्रेस बोलेरो से टकराई बुंदेलखंड एक्सप्रेस बोलेरो से टकराई

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार देर रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11107) मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बोलेरो कार से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि चालक ने वक्त रहते कूदकर जान बचा ली.

घटना रात करीब 12 बजे हुई जब ट्रेन मगरपुर के पास खंभा नंबर 1163/2 के पास पहुंची. उसी समय एक बोलेरो कार (UP76U3701) पटरी पार कर रही थी. ट्रेन के ड्राइवर के पास ब्रेक लगाने का समय नहीं था और कार सीधे इंजन से टकरा गई.

Advertisement

बोलेरो गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई

टक्कर के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को पटरी से हटाया गया और लगभग 35 मिनट की देरी के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हादसा मगरपुर स्टेशन के पास हुआ, जहां फाटक एक साल पहले ही बंद कर दिया गया था. बोलेरो कार के ट्रैक पर पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आरपीएफ द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement