लखनऊ के कैसरबाग में अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर, नक्शा पास कराए बिना हुआ था निर्माण

जमीन के मालिक से भी जालसाजी कर कब्जा किया गया था. इतना ही नहीं, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का ना तो नक्शा पास था और ना ही बिजली का कनेक्शन वैध था. इसके बाद भी धड़ल्ले से कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था.

Advertisement
कैसरबाग में LDA ने अवैध कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया. (फाइल फोटो) कैसरबाग में LDA ने अवैध कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया. (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने कैसरबाग में बहुमंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक बेसमेंट खोदकर 2 मंजिला कॉम्प्लैक्स बना दिया गया था. ये कॉम्प्लैक्स 5 मंजिला बनना था. बताया जा रहा है कि एलडीए से नक्शा पास करवाए बिना ही अरमान बशीर शॉपिंग कॉम्प्लैक्स बनवा रहा था. हालांकि एलडीए ने सूर्यास्त के कारण बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी है, कल फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू होगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस जमीन के मालिक से भी जालसाजी कर कब्जा किया गया था. इतना ही नहीं, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का ना तो नक्शा पास था और ना ही बिजली का कनेक्शन वैध था. इसके बाद भी धड़ल्ले से कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था. जांच के बाद एलडीए ने कैसरबाग में बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

कैसरबाग के शुभम सिनेमा के पास मलिहाबाद के बिल्डर अरमान बशीर द्वारा अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था. इसे एलडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया. कैसरबाग पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई.

इससे पहले लखनऊ के अकबर नगर में अवैध तरीके से बनी मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. इसमें दो मस्जिद और एक मदरसा शामिल था. प्रशासन ने मस्जिद और मदरसे को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था. 

Advertisement

प्रशासन का कहना था कि कुकरैल नदी की जमीन पर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला. यहां अवैध रूप से बने 1169 आवास और 101 कॉमर्शियल निर्माण ध्वस्त किए गए. अतिक्रमण हटाने का अभियान दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था. इश अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1800 से अधिक अवैध निर्माण जमींदोज किए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement