बुलंदशहर में खौफनाक वारदात... घर लौट रहे 52 वर्षीय शख्स को सरेराह मारी गोली, मौके पर हुई मौत

बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में शुक्रवार रात 52 वर्षीय संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने साथी जितेंद्र के साथ घर लौट रहे थे. इस दौरान दो संदिग्धों ने हमला कर दिया. घायल संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
गांव लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या.(Photo: Representational) गांव लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या.(Photo: Representational)

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय संजय के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला औरंगाबाद क्षेत्र के दौलताबाद गांव का है. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि संजय अपने साथी जितेंद्र के साथ गांव लौट रहा था. रास्ते में दो संदिग्ध युवक पैदल उनका पीछा कर रहे थे. संजय ने जब उन दोनों से उनका पीछा करने का कारण पूछा, तो एक आरोपी ने बंदूक निकालकर उस पर गोली चला दी. घटना के बाद घायल संजय को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर स्याना हिंसा: 7 साल बाद कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 5 दोषियों को उम्रकैद, 33 को सात साल की सजा

पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और एक चला हुआ कारतूस बरामद किया है. एसएसपी के अनुसार, मृतक संजय अपनी वृद्ध मां के साथ दौलताबाद गांव में रहता था, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गाजियाबाद में निवास करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. इस वारदात से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस जघन्य अपराध का खुलासा किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement