यहां तलाब में मृत मिले दो दर्जन से अधिक पक्षी, ग्रामीणों पर पानी में जहर डालने का आरोप

बदायूं के थाना हजरतपुर के एक गांव में एक तलाब में कई पक्षी मृत पाए गए. वन विभाग की टीम ने मृत पक्षियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Dead Birds (Pic Credit: ANI) Dead Birds (Pic Credit: ANI)

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव वमनपुरा में गुरुवार को कई पक्षी तालाब में मृत अवस्था में उतराते मिले, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पर फोन करके दी. जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. यहां ग्रामीणों ने गांव के ही तीन लोगों पर तालाब में जहरीली दवाई डालने का आरोप लगाया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां ग्रामीणों की सहायता से वन विभाग की टीम ने मृत पक्षियों के शवों को तालाब से बाहर निकाल कर एकत्रित किया. 

Advertisement

वन विभाग की टीम ने पानी का भी सैम्पल लिया और मृत पक्षियों के शवों को बाहर निकाल कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए आईबीआरआई सेंटर बरेली भेज दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से प्रतिदिन इसी तरह पक्षी मर रहे हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि पक्षियों का मांस खाने के लिए गांव के ही कुछ लोग तालाब में दवाई डाल कर पक्षियों की हत्या कर देते हैं. 

इस मामले में डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर(DFO) अशोक कुमार ने बताया कि इन दिनों खेतों में कोई फसल इत्यादि बोने का काम नहीं चल रहा है जिससे यह संभावना अत्यंत ही कम है कि ग्रामीणों द्वारा जहरीला दाना डालकर पक्षियों की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि जल में रहने वाले 2 दर्जन से अधिक पक्षियों के शव मिले हैं. 

Advertisement

पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद ही इन पक्षियों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने बताया कि मरने वाले अधिकांश पक्षी जलकर हैं. इससे यह संभावना भी है कि पारा बढ़ने और अत्याधिक गर्मी की वजह से भी इनकी मौत हो सकती है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement