लखनऊ में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी... वारदात के बाद दी जान से मारने की धमकी

यूपी में लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
लखनऊ में 6 साल की बच्ची से रेप. (Representational image) लखनऊ में 6 साल की बच्ची से रेप. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पड़ोस में रहने वाले युवक ने छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की. पुलिस का कहना है कि बच्ची खेलते खेलते आरोपी के घर पहुंच गई थी. पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके की है. यहां 2 जनवरी को छह साल की बच्ची खेलते खेलते पड़ोसी युवक के घर पहुंच गई. इस दौरान पड़ोसी युवक ने मासूम के साथ दरिंदगी की. जब बच्ची चीखी-चिल्लाई तो आरोपी युवक ने बच्ची को डराया-धमकाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पत्नी साथ नहीं रहती, मुझसे दोस्ती कर लो...' खाना बनाने वाली को किया प्रपोज, बात नहीं मानी तो दोस्त संग मिलकर किया रेप

इस वारदात के बाद डरी सहमी मासूम ने घर पर इस बारे में किसी को नहीं बताया. गुरुवार को जब उसके पेट में तेज दर्द हुआ तो बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. बच्ची की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. वे तुरंत घटना की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस घटना के संबंध में डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह के ने बताया कि आरोपी युवक सावेज संडीला हरदोई का रहने वाला है. वह पिछले 2 वर्षों से अपने रिश्तेदार के घर पर रहता था. पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर सरोजनीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement