यूपी की वो एकमात्र मेयर सीट जहां नहीं खिलता दिख रहा कमल, जानें किससे मिल रही टक्कर?

आगरा नगर निगम चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. मेयर की दौड़ में बसपा प्रत्याशी लता वाल्मीकी आगे चल रही हैं. जबकि बीजेपी की उम्मीदवार हेमलता दिवाकर कुशवाह पिछड़ती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने आगरा से जूही प्रकाश और कांग्रेस ने लता कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
आगरा नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पिछड़ी BJP. आगरा नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पिछड़ी BJP.

aajtak.in

  • आगरा ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगमों की जारी मतगणना में बीजेपी एक सीट गंवाती नजर आ रही है. शनिवार सुबह से ही सभी 17 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही बीजेपी को दोपहर 12 बजे तक आए रुझानों में आगरा में झटका लगता दिख रहा है. आगरा में मुख्य मुकाबला भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाह और बसपा की लता वाल्मीकि के बीच माना जा रहा है. 

Advertisement

आगरा की बात करें तो यहां महापौर पद के लिए 9वें राउंड तक काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी लता करीब 17 हजार वोटों से आगे हैं. वोटों के इतने बड़े अंतर  से बीजेपी खेमे में निराशा पसर गई है. हालांकि, अभी मतगणना के 20-22 राउंड शेष हैं. इनमें अगर बसपा प्रत्याशी की बढ़त बनी रहती है तो उनकी जीत निश्चित है. Agra Nikay Chunav Result 2023 Live: आगरा में BSP की आंधी, 22 हजार वोटों से पीछे चल रही BJP

BJP की उम्मीद बरकरार
उधर, बसपा प्रत्याशी के आगे रहने के बावजूद बीजेपी को अभी उम्मीद बरकरार है. राजनीतिक विश्लेषक इसके पीछे पुराने ट्रेंड को बताते हैं. दरअसल, आगरा नगर निगम के शुरुआती करीब 10 वार्ड आरक्षित होते हैं. इनमें दलित वोट बैंक के चलते बसपा हर बार मेयर चुनाव की काउंटिंग में बढ़त बना लेती है. मगर 15वें राउंड के बाद बीजेपी आगे होती है. हालांकि, इस बार यह देखना होगा कि पुराने ट्रेंड लागू होता है या फिर नहीं.     

Advertisement

34 साल से BJP का कब्जा 
आगरा महापौर पद पर बीजेपी का 34 साल से कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी के नवीन जैन ने यहां से चुनाव जीता था. इस बार चुनाव में 14 लाख 67 हजार 796 मतदाता थे, जिनमें से सिर्फ 5 लाख 44 हजार 111 लोगों  अपने मत का इस्तेमाल किया. वहीं,  मेयर पद के लिए 10 उम्मीदवार, तो 100 वार्डों के लिए 562 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.  

2017 में नगर निगम की स्थिति
साल 2017 के नगर निगम चुनाव में 40.06% वोटिंग हुई थी. इसमें बीजेपी उम्मीदवार नवीन जैन 42.77 प्रतिशत मत हासिल कर मेयर बने थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बसपा के दिगंबर सिंह धाकरे रहे, जिन्हें 28.18 वोट मिले थे. बीजेपी के नवीन जैन करीब 2 लाख के बड़े अतंर से चुनाव जीते थे. साल 2017 में यह सीट अनारक्षित थी.  

5 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी
आगरा में महापौर पद की सीट बचाने के लिए भाजपा के 5 नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें केंद्रीय विधि और कानून राज्यमंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत आगरा से विधान परिषद सदस्य और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड्स विभाग मंत्री धर्मवीर प्रजापति शामिल हैं. इसके अलावा, जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा पर भी पूरे जिले की 5 नगर पालिकाओं और 7 नगर पंचायतों में बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement