बीजेपी विधायक का निधन, बीच मीटिंग आया हार्ट अटैक, एक दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया. उन्हें मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
 डॉ श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था. (Photo: Social Media) डॉ श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था. (Photo: Social Media)

समर्थ श्रीवास्तव

  • बरेली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया. उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

बताया जा रहा है कि डॉ श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था. वह फरीदपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे. मीटिंग के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

Advertisement

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीजेपी विधायक के निधन पर शोक प्रकट किया है. एक्स पर शेयर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, 'जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.'

साल 2022 में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ श्याम बिहारी लाल ने फरीदपुर सीट से दूसरी बार जीत हासिल की थी. उससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉक्टर सियाराम सागर को हराया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement