UP: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, एक युवक BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर

उत्तर प्रदेश के चंदौली में नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बागी गांव निवासी प्यारे लाल चौहान (35) और सोनभद्र के मुंशी उर्फ बंशी (24) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल प्रदीप यादव (22) को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement
दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. (Photo: Representational) दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • चंदौली,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. रविवार शाम करीब 5 बजे नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्यारे लाल चौहान (35), निवासी बगी गांव और मुंशी उर्फ बंशी (24), निवासी सोनभद्र ज़िले के रूप में हुई है. दोनों ही बाइक से अलग-अलग दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली

इस हादसे में प्रदीप यादव (22) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थाना पुलिस और सर्किल ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में तेज रफ़्तार और सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाना सामने आ रहा है. मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement