'खतरा! एक महीने में गांव छोड़ो वरना...', दुकानदार को मिला कारतूस रखा पत्र

बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के सराय आलम गांव में दुकानदार नसीम अहमद को धमकी भरे पत्रों के साथ जिंदा कारतूस मिले, जिससे गांव में दहशत फैल गई. पत्रों में दुकान बंद कर गांव छोड़ने की धमकी दी गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप ने जल्द मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. इलाके में पुलिस सतर्कता बढ़ाई गई है.

Advertisement
 दुकानदार को मिला कारतूस रखा पत्र (Photo: ITG) दुकानदार को मिला कारतूस रखा पत्र (Photo: ITG)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र के सराय आलम गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक दुकानदार को धमकी भरे पत्रों के साथ जिंदा कारतूस मिले. इस घटना से न सिर्फ पीड़ित बल्कि पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है.

पीड़ित दुकानदार नसीम अहमद, निवासी ग्राम रायपुर खास, ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि उनके घर के बाहरी हिस्से में परचून की दुकान संचालित है, जिस पर लोहे की जाली लगी हुई है. 24 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो जाली के अंदर दो कागज पड़े मिले, जिन पर रबर लगी हुई थी और ऊपर लिखा था- 'जरूर पढ़ें'.

Advertisement

जब नसीम अहमद ने उन पत्रों को खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. दोनों पत्रों में एक-एक जिंदा कारतूस लिपटा हुआ था.पत्रों में साफ शब्दों में दुकान बंद करने और गांव छोड़ने की धमकी दी गई थी. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि एक महीने के भीतर गांव नहीं छोड़ा गया, तो जान से मार दिया जाएगा.

धमकी भरे पत्रों के साथ जिंदा कारतूस मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.आसपास के दुकानदार और ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए. पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है और धमकी पत्रों की गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement

इस मामले पर आजतक से बातचीत करते हुए नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप ने बताया कि पुलिस को शिकायत पत्र प्राप्त हो गया है.जल्द ही मुकदमा दर्ज कर विशेष टीमें गठित की जाएंगी और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है, वहीं ग्रामीण आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement