उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्ट्रीट फूड के शौकीनों के लिए डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां नजीबाबाद क्षेत्र के गांव कनकपुर कला में ठेले पर बिक रही चाट खाने से करीब 3 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. देर शाम उल्टी दस्त की शिकायत पर उन्हें नजीबाबाद समीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए जिला मेडिकल भेजा गया. यहां पर सभी बच्चों का उपचार चल रहा है.
बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत मिल रही है. डॉक्टरों का कहना है कि यह फूड पॉइजनिंग के सिमटम है. इन सभी बच्चों का और भर्ती लोगों का उपचार किया जा रहा है. बीमार होने वालों में एक ही परिवार के कई कई सदस्य हैं. फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलते ही गांव में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत इन लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इसमें अधिकांश बच्चे 4 वर्ष से 7 वर्ष की आयु के बीच के हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बीमार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिकने वाली चाट खाने के कुछ घंटे बाद ही ग्रामीणों को और बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. रात होते होते बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी इसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी धीरज सोलंकी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और तुरंत उल्टी दस्त के शिकार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी है.
संजीव शर्मा