सहारनपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो भाइयों समेत चार युवकों की मौके पर मौत

सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज़ रफ्तार कार नियंत्रण खोकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो भाइयों समेत चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को वाहन काटकर बाहर निकाला गया. युवकों की पहचान मनीष, विजय , जगदीश और सोनू के रूप में की गई है.

Advertisement
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Photo: Representational image) सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Photo: Representational image)

aajtak.in

  • सहारनपुर,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, जिस कार में चारों युवक सवार थे, वह तेज़ रफ्तार में थी और नियंत्रण खोकर एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौके पर मौत
 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबित पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम को बेहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां शाकंभरी रोड पर हुआ. सहारनपुर के सिटी एसपी व्योम बिंदल ने बताया कि तेज़ गति से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद वाहन की हालत पूरी तरह खराब हो गई.

कार पूरी तरह चकनाचूर, गाड़ी काटकर निकाले गए शव

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान मनीष (26), विजय (28), जगदीश (27) और सोनू (29) के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, मनीष और विजय सगे भाई थे और सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके के रहने वाले थे. वहीं, जगदीश गागलहेड़ी का निवासी था और सोनू फतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चारों युवक शाकंभरी से बेहट की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों शव वाहन के अंदर फंस गए. स्थिति को देखते हुए पुलिस और बचाव दल को शवों को बाहर निकालने के लिए पावर टूल की मदद से वाहन को काटना पड़ा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement