UP पुलिस की खाकी पर लगा दाग! बस्ती में युवक को टॉर्चर करने का आरोप, मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस कस्टडी में लिए गए एक शख्स की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के बहाने उसे इतना मारा-पीटा की शख्स की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. अपनी फजीहत होता देख पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया

aajtak.in

  • बस्ती,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस पर युवक के टॉर्चर का आरोप लगा है. युवक की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को घर से उठाया और उसे कोतवाली ले जाकर अपने तरीके से पूछताछ करने लगी, पुलिस ने पूछताछ के बहाने उसे इतना मारा-पीटा की शख्स की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया.

Advertisement

यहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए इसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस से थर्ड डिग्री देने का कारण पूछने लगेय पुलिस वालों ने उसे एंबुलेंस में बैठाकर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला

बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक युवती के पिता ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को पास के ही धर्मपुर गांव के रहने वाले एक लड़के ने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, जिसके बाद पुलिस घटना की तफ़्तीश में जुट गई. इसके बाद पुलिस को लड़की की लोकेशन पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ऊंचवा मोहल्ले में राधेश्याम सोनकर के घर मिली.

इसके बाद शनिवार की दोपहर को राधेश्याम को पुलिस वालों ने उसके घर से उठा लिया और उसे कोतवाली ले आई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राधेश्याम के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और उन्हें इतना मारा कि उनकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख पुलिस वालों ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.

Advertisement

इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन लखनऊ पहुंचने के बाद भी राधेश्याम के हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होते हैं घरवालों में कोहराम मच गया.

इस मामले में डिप्टी एसपी आलोक प्रसाद ने कहा कि इस घटना में मेरे द्वारा जांच की जा रही है और आगे विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- संतोष सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement