उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अपने घर के बरामदे में सो रहे एक व्यक्ति पर पुलिस की गाड़ी चढ़ गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन गश्त पर था, तभी वह अनियंत्रित होकर व्यक्ति के घर में जा घुसा.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया- हर्रैया थाने की एक पुलिस एसयूवी गश्त से लौट रही थी, तभी परसुपुर चौराहे के पास उसका नियंत्रण खो गया. इसके बाद एसयूवी सड़क किनारे एक घर के बाहर बने टिन शेड से जा टकराई, जिससे बरामदे में सो रहे पंकज जायसवाल (42) की मौत हो गई.
पुलिस ने पंकज जायसवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जायसवाल को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
विशाल पांडे ने आगे बताया कि जायसवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजन बेहद खफा हैं. उन्होंने पुलिसवालों पर लापरवाही का आरोप है.
aajtak.in