बलरामपुर: घर के बरामदे में सो रहे शख्स को पुलिस की गाड़ी ने कुचला, तोड़ा दम, SP ने दिए जांच के आदेश

हर्रैया थाने की एक पुलिस एसयूवी गश्त से लौट रही थी, तभी परसुपुर चौराहे के पास उसका नियंत्रण खो गया. इसके बाद एसयूवी सड़क किनारे एक घर के बाहर बने टिन शेड से जा टकराई, जिससे बरामदे में सो रहे पंकज जायसवाल की मौत हो गई. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • बलरामपुर ,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अपने घर के बरामदे में सो रहे एक व्यक्ति पर पुलिस की गाड़ी चढ़ गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन गश्त पर था, तभी वह अनियंत्रित होकर व्यक्ति के घर में जा घुसा. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया- हर्रैया थाने की एक पुलिस एसयूवी गश्त से लौट रही थी, तभी परसुपुर चौराहे के पास उसका नियंत्रण खो गया. इसके बाद एसयूवी सड़क किनारे एक घर के बाहर बने टिन शेड से जा टकराई, जिससे बरामदे में सो रहे पंकज जायसवाल (42) की मौत हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इतनी सुबह ना हो पाएगी ट्रेनिंग', देवरिया में अजीबोगरीब फरियाद लेकर SP ऑफिस पहुंचा यूपी पुलिस का रिक्रूट, बताई ये समस्या

पुलिस ने पंकज जायसवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जायसवाल को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. 

विशाल पांडे ने आगे बताया कि जायसवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजन बेहद खफा हैं. उन्होंने पुलिसवालों पर लापरवाही का आरोप है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement