'निराधार और झूठा केस', बेटे अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर बोले अयोध्या MP अवधेश प्रसाद

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप है. वहीं सपा सांसद ने इस मुकदमे को निराधार और झूठा बताया है.

Advertisement
अवधेश प्रसाद और अजीत प्रसाद (फाइल फोटो) अवधेश प्रसाद और अजीत प्रसाद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ किडनैपिंग और मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि सांसद के बेटे ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले को निराधार और झूठा बताया है. 

अवधेश प्रसाद ने कहा, "ये केस निराधार और झूठा है. मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरे बेटे को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. बीजेपी जानती है कि वो मिल्कीपुर सीट नहीं जीत पाएगी. इसलिए उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ आधारहीन मामला दर्ज किया है." 

Advertisement

सांसद के बेटे के खिलाफ अयोध्या में केस दर्ज 

अजीत प्रसाद के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इस एफआईआर में अजीत प्रसाद के साथ ही राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अज्ञात लोगों का नाम है. 

पीड़ित ने क्या आरोप लगाया?

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि अजीत प्रसाद ने तमंचा लगा दिया और सभी ने मिलकर गाड़ी में उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट करते रहे. फिर तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर दी और एक लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बना लिया. पीड़ित रवि तिवारी का आरोप है कि अजीत प्रसाद ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.  

Advertisement

अयोध्या MP अवधेश प्रसाद के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, मारपीट करने और धमकाने का आरोप

अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से टिकट दे सकती है सपा  

अवधेश प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या-फैजाबाद सीट से जीत हासिल की है. इससे पहले वह अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से विधायक चुने गए थे. अब मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही मिल्कीपुर से टिकट दे सकती है और वो खुद भी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. हालांकि अबतक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement