गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की बड़ी कोशिश का मामला सामने आया है. इरशाद कॉलोनी क्षेत्र में एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग देखी गई है. स्थानीय लोगों ने सुरंग देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. भारतीय वायुसेना की शिकायत पर टीला मोड़ पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस सुरंग खोदे जाने की वारदात को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. क्या इसकी पीछे कोई बड़ी साजिश है? एयरबेस की दीवार से सटी घनी आबादी बसी हुई है, जहां पुलिस पड़ताल कर रही है.
जांच के लिए आईबी, यूपी एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल मिट्टी डालकर सुरंग को भर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने एयरबेस सुरक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. डीसीपी ट्रान्स हिन्डन शुभम पटेल ने बताया कि एयरबेस की बाउंडरी वॉल सुरक्षित है और उसमें कहीं भी तोड़फोड़ नहीं मिली. एयरबेस के पास गड्ढा किसने और किस मकसद से किया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बीती शाम टीला मोड़ थाना क्षेत्र में आने वाले इरशाद कॉलोनी के पास यह गड्ढा देखा था.
आसपास लगे CCTV खंगाल रही पुलिस
ट्रांस हिंडन डीसीपी के मुताबिक इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी. इसी के बाद पुलिस भी हरकत में आई और एयरबेस के सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया. भारतीय वायुसेना की शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. गाजियाबाद पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस अलग से जांच कर रही है.
एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है हिंडन
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन वेस्टर्न एयरकमांड का का प्रमुख एयरबेस है. यह एशिया का सबसे बड़ा एयर बेस है. यह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी के पास हिंडन नदी के करीब स्थित है. हिंडन एयरबेस C-17 ग्लोबमास्टर और C-130J सुपर हरक्यूलिस का घर भी है. ये दोनों विमान भारतीय वायु सेना के स्ट्रैटेजिक हैवी एयर लिफ्ट डिवीजन की रीढ़ हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के हिस्से के रूप में हिंडन एयरबेस परिसर में एक सिविल एयरपोर्ट भी संचालित करता है.
अरविंद ओझा